चेहल्लुम पर 15 को निकलेगा मातमी जुलूस
चेहल्लुम पर 15 को निकलेगा मातमी जुलूस


रांची, 30 जुलाई(हि.स.)। चेहल्लुम के अवसर पर मातमी जुलूस 15 अगस्त को निकाला जाएगा। सैयद फराज अब्बास ने बुधवार को कहा कि चेहलुम का मातमी जुलूस दोपहर एक बजे निकलेगा। जुलूस मेन रोड विश्वकर्मा मंदिर स्थित अनवर आर्केड से शुरू होगा, जो अंजुमन प्लाजा, उर्दू लाइब्रेरी, डेली मार्केट, टैक्सी स्टैंड, चर्च रोड, विक्रांत चौक, कर्बला चौक होते हुए कर्बला तक जाएगा। 6 अगस्त से 10 दिवसीय मजलिस हजरत इमाम ए हुसैन का आयोजन किया जाएगा। मजलिस को दिल्ली के मौलाना सैयद गुलाम अली नकवी संबोधित करेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे