Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कठुआ 30 जुलाई (हि.स.)। नशे के खिलाफ जारी अभियान के तहत कठुआ पुलिस ने पुलिस चैकी हटली के अधिकार क्षेत्र में लगभग 16 ग्राम हेरोइन चिट्टे के साथ एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार एक विश्वसनीय स्रोत से प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस चैकी हटली के प्रभारी पीएसआई शुभम महाजन के नेतृत्व में एक पुलिस टीम ने शमशान घाट के पास बरमोरा में एक विशेष नाका लगाया और शिवम शर्मा उर्फ बिल्ला पुत्र अंग्रेज चंद निवासी डडोली तहसील नगरी जिला कठुआ नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया, जिसके पास से 16 ग्राम हेरोइन जैसा नशीला पदार्थ बरामद हुआ। बरामद प्रतिबंधित सामग्री को जब्त कर लिया गया और आरोपी को मौके पर ही पुलिस हिरासत में ले लिया गया। इस संबंध में थाना कठुआ में एफआईआर 364/2025 धारा 8/21/22 एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्जकर आगे की जांच शुरू कर दी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया