भाकियू लोकशक्ति के दर्जन भर पदाधिकारियों ने सामूहिक रूप से दिया इस्तीफा, संगठन में मचा हड़कंप
भाकियू लोकशक्ति के दर्जन भर पदाधिकारियों ने सामूहिक रूप से दिया इस्तीफा, संगठन में मचा हड़कंप


मीरजापुर, 30 जुलाई (हि.स.)। भारतीय किसान यूनियन (लोकशक्ति) के उपेक्षात्मक रवैये से आहत होकर संगठन के दर्जन भर से अधिक वरिष्ठ पदाधिकारियों ने मंगलवार की शाम एक साथ पद एवं प्राथमिक सदस्यता से सामूहिक रूप से इस्तीफा दे दिया। यह महत्वपूर्ण बैठक ग्राम रसूलपुर में मंडल अध्यक्ष अली जमीर खान के आवास पर आयोजित की गई थी, जहां संगठन की कार्यशैली और पुराने समर्पित कार्यकर्ताओं की अनदेखी को लेकर नाराजगी जाहिर की गई।

बैठक में उपस्थित सदस्यों ने आरोप लगाया कि संगठन में वर्षों से निष्ठापूर्वक कार्य कर रहे कर्मठ व संस्थापक सदस्यों की लगातार उपेक्षा की जा रही है। नेतृत्व स्तर पर संवादहीनता और अनदेखी से क्षुब्ध होकर पदाधिकारियों ने सामूहिक इस्तीफे का निर्णय लिया और इसकी प्रति यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष व संरक्षक को भेज दी गई है।

इस्तीफा देने वालों में प्रमुख रूप से मंडल अध्यक्ष अली जमीर खान, मंडल महासचिव प्रदीप सिंह पटेल, उपाध्यक्ष अकील उद्दीन अहमद, हरीदास सिंह, बिजय सिंह पटेल, सचिव राम निहोर सिंह, मीडिया प्रभारी राजकुमार सिंह, विधि प्रकोष्ठ मंडल सचिव नीरज सिंह एडवोकेट, जिला सचिव संतोष सिंह, यूके द्विवेदी (जिला मीडिया प्रभारी), शीश कमल सिंह, अखिलेश मौर्या, निसार अहमद, ब्लॉक महासचिव कुंदन सिंह (जमालपुर), तथा न्याय पंचायत अध्यक्ष बुधराम सिंह (खनजादीपुर) शामिल हैं।

वरिष्ठ पदाधिकारियों के इस सामूहिक कदम से संगठन के भीतर असंतोष और अंदरूनी खींचतान एक बार फिर उजागर हो गई है। इस्तीफे के बाद बुधवार से स्थानीय क्षेत्र में यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है और भविष्य में संगठन पर इसके व्यापक असर की संभावना जताई जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा