Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
चंपावत, 30 जुलाई (हि.स.)। विश्व मानव तस्करी निषेध दिवस के मौके पर बुधवार को यूनिवर्सल ग्रीन इंटर कॉलेज में बाल सुरक्षा यात्रा अभियान आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, चंपावत ने किया और इसकी अगुवाई सचिव भवदीप रावते ने की।
इस मौके पर रावते ने बच्चों से संवाद करते हुए कहा कि आज के समय में बच्चों को उनके अधिकारों और कानूनी सुरक्षा की जानकारी देना बहुत ज़रूरी है। उन्होंने बताया कि यह अभियान बच्चों को सुरक्षित माहौल देने, मानव तस्करी जैसे अपराधों के प्रति जागरूक करने और बाल अधिकारों की रक्षा की दिशा में एक अहम कदम है।
कार्यक्रम में बच्चों को बताया गया कि अगर उन्हें किसी भी तरह की परेशानी हो जैसे शोषण, बाल श्रम या अन्याय तो वे कानूनी मदद कैसे ले सकते हैं। रावते ने सरल भाषा में बच्चों को संविधान में दिए उनके अधिकारों और बचाव के कानूनों की जानकारी दी।
विद्यालय के प्रधानाचार्य चंद्रशेखर जोशी, शिक्षक, जिले की अलग-अलग तहसीलों से आए पैरा लीगल वॉलंटियर्स, बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं और स्थानीय नागरिक इस अभियान में शामिल हुए। कार्यक्रम में बच्चों को बाल सुरक्षा से जुड़ा साहित्य भी बांटा गया और उनकी जिज्ञासाओं का समाधान भी किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव मुरारी