पुणे में भीख मांगने के लिए दो साल की बच्ची का अपहरण करने वाले 5 गिरफ्तार
पुणे में भीख मांगने के लिए दो साल की बच्ची का अपहरण करने वाले 5 गिरफ्तार


मुंबई, 30 जुलाई (हि.स.)। पुणे जिले में स्थित कटराज इलाके से भीख मांगने के लिए दो साल की बच्ची का अपहरण करने वाले पांच आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनमें एक महिला भी शामिल है। इस मामले की गहन छानबीन भारती विद्यापीठ पुलिस स्टेशन की टीम कर रही है।

पुलिस अधिकारी ने बुधवार को बताया कि शिकायतकर्ता धनसिंह हनुमंत काले (25) अपने परिवार के साथ कटराज के वंडर सिटी इलाके में एक झोपड़ी में रहते हैं। उनके चार बच्चे हैं, जिनमें दो साल की जुड़वां बच्चियां भी हैं। 25 जुलाई की रात को जब पूरा परिवार सो रहा था, तभी बच्ची को झोपड़ी से उठा कर अपहरण कर लिया गया था। आधी रात को जब उनकी नींद खुली और उन्होंने बच्ची को नहीं घर में नहीं देखा तो परेशान हो गए। इसके बाद उन्होंने इस मामले की शिकायत तुरंत भारती विद्यापीठ पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई।

सूत्रों ने बताया कि पुणे के पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने इस घटना को गंभीरता लेते हुए बच्ची की तलाश का निर्देश दिया। इसके बाद बच्ची की तलाश के लिए भारती विद्यापीठ पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राहुल खिलारे के मार्गदर्शन में दो जांच दल गठित किए गए। इसके अलावा, अपराध शाखा ने एक अलग जांच दल गठित किया। जांच के दौरान वंडर सिटी इलाके के सीसीटीवी फुटेज देखे गए। इसमें बच्ची के साथ दोपहिया वाहन पर तीन लोग सवार दिखाई दिए। पुलिस ने कटराज से पुणे रेलवे स्टेशन क्षेत्र तक 140 सीसीटीवी फुटेज की जांच की। रेलवे स्टेशन के फुटेज में दो और आरोपी दिखाई दिए।

इसी फुटेज और जानकारी के आधार पर जांच दल ने तुलजापुर में जाकर स्थानीय पुलिस की मदद से तीन आरोपितों को गिरफ्तार करके अपहृत बच्ची को उनके कब्जे से सुरक्षित बरामद कर लिया। आगे की जांच के दौरान बाकी दो आरोपितों को भी गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपितों ने भीख मंगवाने के लिए बच्ची का अपहरण करने की बात कबूल की है। सभी पांचों आरोपितों धाराशिव जिला के निवासी सुनील सीताराम भोसले (51),शंकर उजन्या पवार (50), शालूबाई प्रकाश काले (45), गणेश बाबू पवार (35) और मंगल हरफूल काले (19) को पुणे लाकर कोर्ट में पेश किया गया। अदालत ने उन्हें 2 अगस्त तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव