Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बीजापुर, 30 जुलाई (। जिले के गंगालूर-मिरतुर सड़क निर्माण के अर्थ वर्क और पुल-पुलिया निर्माण में भी गड़बड़ी की गई थी, जिसकी जांच के सिलसिले में पुलिस ने बुधवार को लोक निर्माण विभाग के पांच अधिकारियों को गिरफ्तार कर दो दिन की न्यायिक रिमांड पर लेकर सभी से पूछताछ की जा रही है। इनमें दो सेवानिवृत्त कार्यपालन अभियंता (ईई), एक वर्तमान ईई, एक एसडीओ और एक सब इंजीनियर शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व सब इंजीनियर गेंदसिंह कोडप्पी अनुविभागीय अधिकारी आरके. सिन्हा, कार्यपालन यंत्री बीएल. ध्रुव को विभागीय कार्रवाई में निलंबित किया जा चुका है।
एएसपी चंद्रकांत गवर्ना ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि गंगालूर थाने में दर्ज मामले की जांच के बाद यह कार्रवाई की गई। यह वही सड़क निर्माण है, जिसकी अनियमितताओं को उजागर करने के कारण पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या की गई थी। उन्होंने बताया कि इस मामले पर 5 अधिकारियों को गिरफ्तार किया गया जिनमें कार्यपालन यंत्री बीके चौहान, बी आर साहू सेवानिवृत्त हैं। एचआर. पात्रों कार्यपालन यंत्री, अनुविभागीय अधिकारी संतोष दास तथा अनुविभागीय अधिकारी पी एस कंवर शामिल है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे