Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मुंबई, 30 जुलाई (हि.स.)। ठाणे जिले के मुंब्रा इलाके में ठाणे क्राइम ब्रांच के एंटी-नारकोटिक्स स्क्वॉड ने चार करोड़ रुपये की ड्रग्स समेत दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में ठाणे पुलिस मुख्य ड्रग तस्कर की तलाश कर रही है।
ठाणे पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि ठाणे एंटी-नारकोटिक्स सेल को गुप्त सूचना मिली थी कि एक डिलीवरी बॉय मुंब्रा और शील डायघर के पास ड्रग्स देने आ रहा है। इस पर ठाणे पुलिस ने जाल बिछाकर दोनों को गिरफ्तार कर लिया और उनके पास से दो किलो से ज्यादा ड्रग्स जब्त की। पुलिस ने बताया कि बरामद ड्रग्स की कीमत करीब 4 करोड़ रुपये आंकी गई है। इन दोनों आरोपितों में से एक इरफान अमानुल्लाह शेख (36) पनवेल का रहने वाला है और डिलीवरी बॉय का काम करता है। दूसरा आरोपित शाहरुख मेवाशी उर्फ रिजवान (28) शील डायघर में रहता है और मैकेनिक का काम करता है। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया और कोर्ट ने दोनों को 4 दिनों तक की पुलिस कस्टडी में भेज दिया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव