जूनियर पुरुष राष्ट्रीय हॉकी चैम्पियनशिप में तीसरे दिन हॉकी बंगाल और तेलंगाना हॉकी की शानदार जीत
15वीं हॉकी इंडिया सब जूनियर पुरुष राष्ट्रीय चैम्पियनशिप 2025


चेन्नई, 30 जुलाई (हि.स.)। 15वीं हॉकी इंडिया सब जूनियर पुरुष राष्ट्रीय चैम्पियनशिप 2025 के तीसरे दिन डिवीजन ‘बी’ के मुकाबलों में हॉकी बंगाल और तेलंगाना हॉकी ने अपने-अपने प्रतिद्वंद्वियों को कड़े मुकाबले में हराकर दमदार प्रदर्शन किया। हॉकी बंगाल ने गोअन्स हॉकी को 4-2 से हराया, वहीं तेलंगाना हॉकी ने हॉकी हिमाचल को 2-1 से मात दी।

पहले मुकाबले में दोनों टीमों के बीच शुरुआत से ही जोरदार संघर्ष देखने को मिला। पहले हाफ में कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी, लेकिन तीसरे क्वार्टर में मुन्ना कुमार सिंह (37') ने पेनल्टी कॉर्नर पर गोल करके हॉकी बंगाल का खाता खोला। जवाब में अंश अंकुश गावंकर (42') ने शानदार फील्ड गोल कर गोअन्स हॉकी को बराबरी दिलाई और तीसरे क्वार्टर के अंत में स्कोर 1-1 रहा।

आखिरी क्वार्टर में मुकाबला रोमांचक हो गया, जब शिवम रबिदास (47') और हितेन रजक (49') ने दो मिनट के अंतराल में दो गोल कर बंगाल को 3-1 की बढ़त दिला दी। गोअन्स हॉकी की ओर से साहिल प्रमोद जांबोटकर (54') ने एक और गोल कर अंतर घटाया, लेकिन सुवम पात्र (57') ने अंतिम क्षणों में पेनल्टी कॉर्नर से गोल कर बंगाल की जीत सुनिश्चित की।

दूसरे मुकाबले में तेलंगाना हॉकी की टीम ने शुरुआत से ही आक्रामक रुख अपनाया। अमित दयाल (11') और सैराम चौहान (14') ने पहले क्वार्टर में ही दो गोल कर टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई।

दूसरे क्वार्टर में हिमाचल ने तेलंगाना को रोकने में कामयाबी पाई और स्कोर में कोई बदलाव नहीं हुआ। तीसरे क्वार्टर में सिद्धांत कौशल (33') ने गोल कर हिमाचल को वापसी का मौका दिया। हालांकि, अंतिम क्वार्टर में हिमाचल की कोशिशें नाकाम रहीं और तेलंगाना ने 2-1 से मुकाबला जीत लिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय