ट्रेन से गिरकर युवक की मौत
हाथरस, 03 जुलाई (हि.स.)। पूर्वोत्तर रेलवे के रति का नगला स्टेशन के पास एक युवक की ट्रेन से गिरकर मौत हो गई। मृतक की पहचान बदायूं के दातागंज कोतवाली क्षेत्र के गांव पापडहमजापुर निवासी 22 वर्षीय सौरभ पुत्र ओंकार के रूप में हुई है। सौरभ अपने गांव के प
ट्रेन से गिरकर युवक की मौत


हाथरस, 03 जुलाई (हि.स.)। पूर्वोत्तर रेलवे के रति का नगला स्टेशन के पास एक युवक की ट्रेन से गिरकर मौत हो गई। मृतक की पहचान बदायूं के दातागंज कोतवाली क्षेत्र के गांव पापडहमजापुर निवासी 22 वर्षीय सौरभ पुत्र ओंकार के रूप में हुई है।

सौरभ अपने गांव के पांच अन्य युवकों के साथ अलीगढ़ के इगलास क्षेत्र में धान की रोपाई करने जा रहा था। वह मेहनत मजदूरी का काम करता था। बदायूं से हाथरस की यात्रा के दौरान रति का नगला रेलवे स्टेशन पर वह ट्रेन से गिर गया। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने वहां पहुंचकर पूछताछ की। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस घटना की सूचना पाकर मृतक के परिवार के लोग भी घटनास्थल पर पहुंचे। सौरभ की शादी केवल डेढ़ महीने पहले ही हुई थी। उसकी मौत से परिवार में शोक की लहर है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मदन मोहन राना