Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
प्रयागराज, 03 जुलाई (हि.स.)। प्रयागराज मण्डल में गुरूवार को वाणिज्य निरीक्षक फतेहपुर महेंद्र गुप्ता द्वारा टिकट चेकिंग स्टाफ की टीम के साथ टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें कुल 49 यात्रियों को प्रभारित कर 14330 रूपए जुर्माना वसूल किया गया।
जनसम्पर्क अधिकारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि प्रयागराज मण्डल अपने यात्रियों को उत्कृष्ट सुविधाएं प्रदान करने के लिए वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कोचिंग हिमांशु शुक्ला के निर्देशन में विविध अभियान चलता रहता है। इस जांच अभियान मे गाड़ी संख्या 22442 चित्रकूट कर्वी इंटरसिटी एक्सप्रेस में फतेहपुर से प्रयागराज के मध्य सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। इसमें 38 टिकट रहित यात्रा करने वाले यात्रियों को प्रभारित कर 12330 रूपए एवं गंदगी फैलाने वाले 11 यात्रियों को प्रभारित कर 2000 रूपए का जुर्माना वसूल किया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र