Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
अल्मोड़ा, 3 जुलाई (हि.स.)। जागेश्वर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कपकोट के उच्चीकरण का प्रस्ताव मंजूर हो गया है। उप जिला अस्पताल बनने के बाद केंद्र में 50 बेड को सुविधा उपलब्ध होगी। विशेषज्ञ चिकित्सकों के रिक्त पद भरने समेत अन्य सुविधाएं मिलने की भी उम्मीद है।
ज्ञात हो कि अभी सीएचसी में 30 बेड की सुविधा उपलब्ध है। साथ ही अस्पताल विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी से जूझ रहा है। अस्पताल में स्वीकृत स्त्री रोग विशेषज्ञ, फिजिशियन, ऑर्थोपेडिक और सर्जन के पद रिक्त हैं। केवल बाल रोग विशेषज्ञ और सोनोलॉजिस्ट के पद पर ही चिकित्सक तैनात हैं।
अस्पताल में अल्ट्रासाउंड की सुविधा है लेकिन यह सुविधा भी सप्ताह में केवल तीन दिन ही मिलती है। अब सीएचसी के उच्यीकरण की मंजूरी मिलने के बाद क्षेत्रवासियों को बेहतर सुविधाएं मिलने की आस है।
सीएमओ डॉ. कुमार आदित्य तिवारी ने बताया कि उप जिला अस्पताल बनने के बाद कपकोट में 20 बेड की सुविधा बढ़ाई जाएगी। विशेषज्ञ चिकित्सकों के नए पद भी स्वीकृत होंगे। |
इसके साथ ही अल्ट्रासाउंड की सुविधा नियमित होगी। कई नई मशीनें भी लगाई जाएंगी। उनके अनुसार उप जिला अस्पताल सीएचसी और जिला अस्पताल के बीच की इकाई होता है। केंद्र में जिला अस्पताल के समकक्ष सुविधाएं मुहैया कराने का प्रयास किया जाता है।
हिन्दुस्थान समाचार / DEEPESH TIWARI