प्रेमी के साथ रह रही पत्नी की चाकुओं से गोदकर हत्या
--गांव नगला कली में पति ने तीन साथियों के साथ मिलकर दिया सनसनीखेज घटना को अंजाम --प्रेमी और एक अन्य युवक भी गंभीर रूप से घायल, पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव --गांव में पुलिस बल तैनात, घटना की जांच में जुटी पुलिस हाथरस, 03 जुलाई (हि.स.)। सादाबाद क्ष
प्रेमी के साथ रह रही पत्नी की चाकुओं से गोदकर हत्या


--गांव नगला कली में पति ने तीन साथियों के साथ मिलकर दिया सनसनीखेज घटना को अंजाम

--प्रेमी और एक अन्य युवक भी गंभीर रूप से घायल, पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव

--गांव में पुलिस बल तैनात, घटना की जांच में जुटी पुलिस

हाथरस, 03 जुलाई (हि.स.)। सादाबाद क्षेत्र के गांव नगला कली में युवक ने पत्नी की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। पत्नी प्रेमी के साथ रह रही थी। पति अपने 3 साथियों के साथ उसके घर पहुंचा। पत्नी और प्रेमी पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में पत्नी की मौत हो गई, प्रेमी गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया है। मामले की जांच जारी है। मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

पति के साथ आया एक युवक भी घायल हो गया। प्रेमी को सहपऊ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। वहीं, पति के साथ आए घायल युवक को गंभीर हालत में आगरा रेफर किया गया है। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें करन अपनी प्रेमिका गौरी की लाश को लेकर बैठा है। उसके सिर से भी खून निकल रहा है। घटना की सूचना मिलते ही सीओ अमित पाठक और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच की जा रही है।

कोतवाली सहपऊ के गांव नगला कली की गौरी (24) अलीगढ़ के नुमाइश ग्राउंड की रहने वाली थी। उसने करीब 3 साल पहले कासगंज के नसरतपुर में रहने वाले आदित्य से लव मैरिज की थी। आदित्य पल्लेदारी करता है। लेकिन, करीब 4 महीने पहले उसका करन से अफेयर हो गया था। करन आदित्य के मामा का बेटा है। उसका आदित्य के घर आना-जाना था। इसी बीच गौरी से उसकी नजदीकी बढ़ गई। करन एक होटल में काम करता है। इसके बाद गौरी करन के साथ थाने पहुंची। वहां उन्होंने पुलिस को बताया कि वे एक-दूसरे से प्रेम करते हैं और साथ रहना चाहते हैं। बालिग होने से पुलिस ने भी गौरी को अपनी मर्जी से जाने दिया। इसके बाद करन गौरी को अपने मौसा रंजीत के घर नगला कली में ले गया।

गुरुवार दोपहर करीब 3 बजे गौरी का पति आदित्य 3 साथियों के साथ दो बाइक से वहां पहुंचा। उसने बिना कोई सवाल-जवाब किए गौरी और करन पर हमला कर दिया। हमलावरों ने गौरी पर ताबड़तोड़ चाकू से वार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। गौरी को बचाने के लिए करन हमलावरों से भिड़ गया। इस पर हमलावरों ने उस पर भी चाकू से वार कर दिए। इसमें करन गंभीर रूप से घायल हो गया। इस झड़प में एक हमलावर अमन भी गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और हमलावरों की गिरफ्तारी में जुटी है।

पुलिस के अनुसार मृतका की डेडबॉडी को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर पुलिस फोर्स मौजूद है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मदन मोहन राना