Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हरिद्वार, 3 जुलाई (हि.स.)। गुरुकुल कांगड़ी सम विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. हेमलता के. ने प्रौद्योगिकी एवं अभियांत्रिकी संकाय के संकायाध्यक्ष प्रो. विपुल शर्मा को समविश्वविद्यालय का कार्यवाहक कुलसचिव नियुक्त किया है। नवनियुक्त कुलसचिव प्रो. विपुल शर्मा ने गुरुवार को पूर्वाह्न में कुलसचिव कार्यालय में पहुंच कुलसचिव पद का कार्यभार ग्रहण कर किया।
उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने उन्हें जो जिम्मेदारी दी है उसे वह पूर्ण निष्ठा के साथ पूर्ण करने का कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता सभी शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के सहयोग से सम विश्वविद्यालय को शिक्षा व अनुसंधान के क्षेत्र में अग्रसर कर छात्रों को शिक्षा के क्षेत्र में व्यापक अवसर उपलब्ध कराना होगा।
इस अवसर पर प्रो राकेश कुमार जैन, प्रो एलपी पुरोहित, प्रो मयंक अग्रवाल, प्रो. देवेन्द्र कुमार गुप्ता, उप कुलसचिव राजेश कुमार पाण्डेय, अध्यक्ष शिक्षकेत्तर कर्मचारी यूनियन रजनीश भारद्वाज, शशिकांत शर्मा, शत्रुघ्न झा, दीपक वर्मा, अरुण पाल, जनसम्पर्क अधिकारी डा. पंकज कौशिक, वीरेन्द्र पटवाल, रूपेश पन्त, ओमेन्द्र धीमान सहित विभिन्न शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने नवनियुक्त कुलसचिव को बधाई देते हुए विश्वास व्यक्त किया कि उनके नेतृत्व में सम विश्वविद्यालय उन्नति की ओर अग्रसर होगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला