भविष्य में भी इस प्रकार के प्रयासों को सफल नहीं होने दिया जाएगा: प्रो श्रवण कुमार
हरिद्वार, 3 जुलाई (हि.स.)। गुरुकुल कांगड़ी सम विश्वविद्यालय शत-प्रतिशत भारत सरकार के अनुदान से संचालित व विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा निर्देशित निर्देशों के अनुसार संचालित किया जा रहा है। प्रायोजित संस्थाएं सम विश्वविद्यालय में अपना अधिपत्य स्थाप
कार्यक्रम के दौरान


हरिद्वार, 3 जुलाई (हि.स.)। गुरुकुल कांगड़ी सम विश्वविद्यालय शत-प्रतिशत भारत सरकार के अनुदान से संचालित व विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा निर्देशित निर्देशों के अनुसार संचालित किया जा रहा है। प्रायोजित संस्थाएं सम विश्वविद्यालय में अपना अधिपत्य स्थापित करने के उद्देश्य से सम विश्वविद्यालय का शैक्षणिक वातावरण दूषित करने का प्रयास कर रही हैं, जिसे किसी स्तर पर सफल नहीं होने दिया जाएगा।

यह उद्गार समविश्वविद्यालय के प्राचीन भारतीय इतिहास, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग के सभागार में उपस्थित शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों एवं सेवानिवृत्त कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए सेवानिवृत्त वरिष्ठ प्रोफेसर श्रवण कुमार शर्मा ने व्यक्त किये।

उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के संचालन में पूर्णतया केन्द्र सरकार के नियमों का अक्षरतः पालन किया जा रहा है। प्रायोजित संस्थाओं के नाम पर कुछ लोग अपनी महत्वाकांक्षाओं को पूरा करने के लिए समविश्वविद्यालय के वातावरण को दूषित करने की दिशा में अग्रसर है जिसके चलते विगत दिवस उनके द्वारा कुप्रयास किया गया जिसे समस्त कर्मचारियों ने अपनी एकजुटता के आधार पर विफल कर दिया। भविष्य में भी इस प्रकार के प्रयासों को सफल नहीं होने दिया जाएगा।

प्रो. एलपी पुरोहित ने कहा कि समविश्वविद्यालय भारत सरकार के नियमानुसार संचालित किया जा रहा है। यदि इसमें कोई किसी प्रकार का अवरोध पैदा करता है तो किसी भी प्रकार का नियम विरूद्ध कार्य स्वीकार्य नहीं होगा।

वरिष्ठ अधिवक्ता व कांग्रेस नेता वरूण बालियान ने कहा कि गुरुकुल हरिद्वार ही नहीं समूचे उत्तराखण्ड की पहचान है। इसे किसी भी कीमत पर दूषित नहीं होने दिया जाएगा। गुरुकुल की रक्षा के लिए समस्त हरिद्वार की जनता गुरुकुल वासियों के साथ है। हर कीमत पर शिक्षा के इस मंदिर की रक्षा की जाएगी।

पूर्व शिक्षकेत्तर कर्मचारी अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने कहा कि प्रायोजित संस्थाओं का विश्वविद्यालय के संचालन में सीधे-सीधे कोई योगदान नहीं है। ऐसे में कर्मचारी भारत सरकार के नियमों का पालन करते हुए विश्वविद्यालय को प्रगति के पथ पर ले जाने के लिए संकल्पित है। विश्वविद्यालय की प्रगति के मार्ग को अवरुद्ध करने वाले लोगों को विश्वविद्यालय में प्रतिबंधित किया जाएगा।

शिक्षकेत्तर कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष रजनीश भारद्वाज ने कहा कि संगठन विश्वविद्यालय हित व कर्मचारियों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए उनके अधिकारो के हितों की रक्षा के लिए लड़ने का कार्य मजबूती से कर रहा है। इस अवसर पर प्रो. नमिता जोशी, द्विजेन्द्र पन्त, शशिकान्त शर्मा, शत्रुघ्न झा, चर्चित बालियान ने भी विचार व्यक्त किए।

इस अवसर पर उप कुलसचिव राजेश कुमार पाण्डेय, गिरीश सुन्दरियाल, प्रो. राकेश शर्मा, प्रो. प्रभात कुमार, प्रो. देवेन्द्र गुप्ता, प्रो. सुरेखा राणा, महेन्द्र सिंह नेगी, हंसराज जोशी, प्रो संतराम वैश्य, प्रो. मयंक अग्रवाल, डा. सचिन पाठक, डा. अजेन्द्र, डा. कृष्ण कुमार, डा. अजीत तोमर, डा. हरेन्द्र, डा. हिमांशु गुप्ता, डा0 अजय मलिक, डा. शिव कुमार चौहान, हेमन्त सिंह नेगी, रमेश, नन्द किशोर, विकास कुमार, नीरज भट्ट, मोहन, ललित सिंह नेगी, धर्मेन्द्र बिष्ट, कुलभूषण शर्मा सहित अन्य शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे। संचालन दीपक वर्मा ने किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला