डीएम, एसपी ने किया कांवर रूटों का निरीक्षण
डीएम, एसपी ने किया कांवर रूटों का निरीक्षण
डीएम, एसपी ने किया कांवर रूटों का निरीक्षण


हाथरस, 3 जुलाई (हि.स.)। कांवड़ यात्रा को लेकर प्रशासन सक्रिय हो गया है। डीएम राहुल पाण्डेय और एसपी चिंरजीव नाथ सिन्हा ने कांवड़ रूट का निरीक्षण किया। श्रावण मास में लाखों कांवड़िये गंगा घाटों से जल लेंगे। ऐसे में काफी कांवड़िया हाथरस से होकर गुजरेंगे और यहां के काफी लोग भी कांवड़ लेकर आएंगे।

वर्ष 2022 में हाथरस में हुए एक हादसे में 6 कांवड़ियों की मौत भी हुई थी। इस हादसे के बाद तत्कालीन एसपी विकास कुमार वैद्य का शासन ने तबादला कर दिया था। इस हादसे में डंपर ने 6 कांवड़ियों को कुचल दिया था और उनकी मौत हो गई थी। तब से यहां कांवड़ यात्रा पर प्रशासन काफी सतर्कता बरतता है। इसी क्रम में जिलाधिकारी राहुल पांडे और पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा ने हतीसा बाई पास से सिकंद्राराऊ तक कई प्रमुख स्थानों का दौरा किया।

उन्होंने कांवड़ियों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर वाले फ्लैक्स लगाने के निर्देश दिए। पीडब्ल्यूडी को सड़कों के गड्ढे भरने और पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था करने को कहा। एनएचएआई को मथुरा-बरेली राजमार्ग पर कांवड़ियों के लिए बैरिकेडिंग और सैंड बैग से अलग लेन बनाने के निर्देश दिए गए। कांवड़ रूट पर मीट और शराब की दुकानें बंद रहेंगी। एसपी ने सभी क्षेत्राधिकारियों और थाना प्रभारियों को प्रमुख चौराहों और संवेदनशील स्थानों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात करने के निर्देश दिए। मंदिरों की सुरक्षा व्यवस्था को भी मजबूत किया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मदन मोहन राना