कसोल में चरस तस्करी करते नेपाली युवक गिरफ्तार, 1.885 किलो चरस बरामद
कुल्लू, 3 जुलाई (हि.स.)। कुल्लू जिला के मणिकर्ण थाना क्षेत्र के अंतर्गत एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने वीरवार को एक नेपाली युवक को चरस तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है। टीम ने आरोपी के कब्जे से 1 किलो 885 ग्राम चरस बरामद की है। यह कार्रवाई उस समय
चरस के साथ


कुल्लू, 3 जुलाई (हि.स.)। कुल्लू जिला के मणिकर्ण थाना क्षेत्र के अंतर्गत एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने वीरवार को एक नेपाली युवक को चरस तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है। टीम ने आरोपी के कब्जे से 1 किलो 885 ग्राम चरस बरामद की है।

यह कार्रवाई उस समय की गई जब टास्क फोर्स की टीम मणिकर्ण रोड पर जय नाला के पास गश्त कर रही थी। इसी दौरान एक व्यक्ति कटागला पगडंडी रास्ते से मुख्य सड़क की ओर आता दिखाई दिया जो पुलिस टीम को देखकर घबरा गया और भागने की कोशिश करने लगा।

टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए संदिग्ध व्यक्ति को दबोच लिया। पूछताछ और तलाशी के दौरान उसकी पीठ पर लदे बैग से चरस बरामद हुई। आरोपी की पहचान दिनेश बिक्का (22) पुत्र मन बहादुर विक्का, निवासी जजरकोट, नेपाल के रूप में हुई है।

डीएसपी हेमराज वर्मा ने पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई के लिए मणिकर्ण थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर यह पता लगाने में जुटी है कि वह चरस कहां से लाया था और इसे कहां पहुंचाने वाला था।

हिन्दुस्थान समाचार / जसपाल सिंह