Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
चंडीगढ़, 03 जुलाई (हि.स.)। आय से अधिक संपत्ति के मामले में गिरफ्तार पंजाब के अकाली नेता बिक्रमजीत सिंह मजीठिया ने अपनी गिरफ्तारी को चुनौती देते हुए पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट में याचिका दायर की है। मजीठिया की याचिका पर अब 4 जुलाई को सुनवाई होगी। उन्होंने इसे राजनीतिक बदले और उत्पीड़न की संज्ञा दी है। मजीठिया ने कहा कि 25 जून को मोहाली स्थित विजिलेंस ब्यूरो थाने में दर्ज एफआईआर न केवल अवैध है, बल्कि उसी दिन सुबह उनके आवास से की गई गिरफ्तारी भी तय कानूनी प्रक्रियाओं का उल्लंघन है। उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें सुबह 9 बजे से 11:20 बजे तक अवैध रूप से हिरासत में रखा गया, जबकि उनकी औपचारिक गिरफ्तारी 11:20 बजे दिखाई गई। यह भारतीय संविधान के अनुच्छेद 22(2) और बीएनएसएस की धारा 187 का उल्लंघन है। याचिका में कहा गया है कि जांच एजेंसी द्वारा दायर की गई रिमांड अर्जी में कोई ठोस या तात्कालिक जांच कारण नहीं है।
गुरुवार को सुनवाई के दौरान जस्टिस त्रिभुवन दहिया की पीठ ने मजीठिया के वकील को ताज़ा रिमांड आदेश पेश करने के लिए एक दिन का समय दिया। याचिका में मजीठिया ने कहा है कि उनके खिलाफ दर्ज एफआईआर और गिरफ्तारी पूरी तरह से राजनीतिक प्रतिशोध की साजिश है, जिसे मौजूदा सरकार द्वारा उन्हें बदनाम और परेशान करने के उद्देश्य से अंजाम दिया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा