आभा आईडी से देशभर कहीं भी करा सकेंगे इलाज
हाथरस, 3 जुलाई (हि.स.)। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य पर ऑनलाइन मेडिकल पर्ची सिस्टम की शुरुआत हो गई है। इस व्यवस्था में मरीजों की पर्ची आभा आईडी से ऑनलाइन रजिस्टर की जा रही है। मरीज की बीमारी और दवाइयों का पूरा रिकॉर्ड आभा आईडी में दर्ज रहेगा। ऑनलाइन
आभा आईडी से देशभर कहीं भी करा सकेंगे इलाज


हाथरस, 3 जुलाई (हि.स.)। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य पर ऑनलाइन मेडिकल पर्ची सिस्टम की शुरुआत हो गई है। इस व्यवस्था में मरीजों की पर्ची आभा आईडी से ऑनलाइन रजिस्टर की जा रही है। मरीज की बीमारी और दवाइयों का पूरा रिकॉर्ड आभा आईडी में दर्ज रहेगा।

ऑनलाइन पर्ची सिस्टम को लेकर लोगों में उत्साह दिखाई दिया। मरीजों ने विश्वास जताया कि उन्हें नई व्यवस्था से और सुविधा मिलेगी। इससे मरीज देश के किसी भी सरकारी अस्पताल में अपना इलाज करा सकते हैं। डॉक्टर दानवीर के अनुसार, मरीज इस डिजिटल पर्ची को दिखाकर कहीं भी दवा ले सकते हैं। अस्पताल में रजिस्ट्रेशन के समय मरीज का पूरा मेडिकल डाटा सामने आ जाएगा।

इससे डॉक्टर को मरीज की बीमारी और चल रही दवाइयों की जानकारी तुरंत मिल जाएगी। आने वाले दिनों में यह सुविधा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर भी शुरू होगी। इससे ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को विशेष लाभ मिलेगा। वे अपनी पर्ची लेकर किसी भी शहर के सरकारी अस्पताल में इलाज करा सकेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / मदन मोहन राना