विंध्याचल मुख्य मार्ग का होगा चौड़ीकरण, विंध्य कॉरिडोर को मिलेगा नया आयाम
- श्रद्धालुओं को सुलभ होगा विंध्यवासिनी दर्शन, धार्मिक पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा मीरजापुर, 3 जुलाई (हि.स.)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट विंध्य कॉरिडोर को साकार करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। विंध्याचल मुख्य मार्ग को 50 फीट च
बावली चौराहा पर पैमाइश करते पीडब्लूडी अभियंता।


- श्रद्धालुओं को सुलभ होगा विंध्यवासिनी दर्शन, धार्मिक पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

मीरजापुर, 3 जुलाई (हि.स.)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट विंध्य कॉरिडोर को साकार करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। विंध्याचल मुख्य मार्ग को 50 फीट चौड़ा करने की प्रक्रिया गुरुवार से शुरू हो गई है। पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा की जा रही इस पैमाइश के बाद न केवल मार्ग चौड़ा होगा, बल्कि इससे दुनिया भर से आने वाले श्रद्धालुओं की राह भी सुगम हो जाएगी।

वर्तमान में यह मार्ग 20 से 30 फीट चौड़ा है और आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती है। मार्ग चौड़ा होने से श्रद्धालु मुख्य सड़क से ही मां विंध्यवासिनी मंदिर के शिखर का दर्शन कर सकेंगे, जिससे उनकी आध्यात्मिक अनुभूति और मजबूत होगी।

सीएम योगी का उद्देश्य न केवल विंध्य क्षेत्र को विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस करना है, बल्कि इसे काशी, अयोध्या, संगम (प्रयागराज) जैसे प्रमुख धार्मिक स्थलों से जोड़कर धार्मिक पर्यटन हब के रूप में विकसित करना भी है। इस कॉरिडोर के माध्यम से श्रद्धालुओं को एक संगठित और सहज यात्रा अनुभव मिलेगा।

पर्यटन के विस्तार के साथ सरकार का फोकस रोजगार सृजन और प्रदेश की अर्थव्यवस्था को गति देने पर भी है। विंध्य कॉरिडोर की परिकल्पना धार्मिक आस्था, सांस्कृतिक विरासत और आर्थिक विकास, तीनों को जोड़ती है। इसके निर्माण से आसपास के लोगों को व्यवसाय के नए अवसर प्राप्त होंगे और स्थानीय युवाओं को रोजगार मिलेगा।

गुरुवार को पीडब्ल्यूडी विभाग की टीम ने बरतर हनुमान मंदिर से बावली चौराहा तक पैमाइश की। टीम द्वारा बंगाली चौराहा, स्टेट बैंक चौराहा, रोडवेज बस स्टैंड, पटेंगरा नाला होते हुए शिवपुर रामगया घाट तक भवनों की नाप-जोख कर सूची तैयार की जा रही है। साथ ही, बरतर से मिर्जापुर की दिशा में दूसरी टीम कार्यरत है।

पैमाइश के बाद भवन स्वामियों को मुआवजा प्रदान कर अधिग्रहण की प्रक्रिया आगे बढ़ेगी। पैमाइश कार्य में पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता ऐके वर्मा, वीके पांडेय, अवर अभियंता पीएम कुशवाहा, श्रवण कुमार व अन्य कर्मचारी शामिल रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा