Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रामगढ़, 3 जुलाई (हि.स.)। रामगढ़ जिले के राधा गोविंद विश्वविद्यालय के विज्ञान संकाय की ओर से गुरुवार को अंतराष्ट्रीय प्लास्टिक बैग मुक्त दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम में पोस्टर मेकिंग एवं स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता के साथ-साथ अवेयरनेस लेक्चर और रैली का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य प्लास्टिक प्रदूषण से वातावरण में होने वाले हानिकारक प्रभाव के बारे में लोगों में जागरूकता फैलाना है। विश्वविद्यालय के कुलाधिपति बीएन साह ने सभी को अंतराष्ट्रीय प्लास्टिक बैग मुक्त दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
प्लास्टिक का उपयोग खाद्य श्रृंखला के लिए एक गंभीर खतरा है
सचिव प्रियंका कुमारी ने अपने संबोधन में कहा कि प्लास्टिक का उपयोग खाद्य श्रृंखला के लिए एक गंभीर खतरा है। इसके हानिकारक प्रभावों से बचने के लिए प्लास्टिक के उपयोग को कम करना, पुनर्चक्रण को बढ़ावा देना और प्लास्टिक कचरे का सही तरीके से निपटान करना आवश्यक है। विज्ञान संकाय की संकायाध्यक्ष डॉ प्रतिभा गुप्ता ने छात्र-छात्राओं को सिंगल इस्तेमाल प्लास्टिक बैग से होने वाले हानिकारक प्रभाव से बच्चों को अवगत कराया। भौतिक विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ धीरज कुशवाहा ने छात्र-छात्राओं को प्लास्टिक से हो रहे प्रदूषण के बारे में बताया। बॉटनी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ पूजा कुमारी जायसवाल ने भी प्लास्टिक के रीसाइकलिंग इस्तेमाल के उद्देश्य बारे में बताया।पोस्टर मेकिंग और सलोगन प्रतियोगिता में प्रथम बॉटनी विभाग के छात्रा सुधा कुमारी द्वितीय रसायनशास्त्र विभाग के कविता कुमारी एवं तृतीय स्थान सुदीप्ता कुमारी रही।
कार्यक्रम का संचालन उमा कुमारी द्वारा किया गया।
यह लोग थे उपस्थित
मौके पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो निर्मल कुमार मंडल, वित्त एवं लेखा पदाधिकारी डॉ संजय कुमार, परीक्षा नियंत्रक प्रो अशोक कुमार, प्रबंध समिति सदस्य अजय कुमार, विज्ञान संकाय के सभी विभागाध्यक्ष, व्याख्यातगण एवं छात्र- छात्राएं उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश