Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
ऊना, 03 जुलाई (हि.स.)। ऊना मुख्यालय स्थित देश के एक नामी बैंक अधिकारी ने अपनी ही महिला कर्मचारियों से छेडछाड़ की है। एक महिला कर्मचारी ने महिला इसकी शिकायत महिला पुलिस थाना में दर्ज करवाई है।
शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस को दी शिकायत में एक युवती ने बताया कि बैंक अधिकारी उसके साथ कुछ समय से छेड़छाड़ कर रहा है। जब वह कोई काम लेकर उक्त अधिकारी के पास जाती है तो वह उसे गलत तरीके से टच करता है। वहीं बैंक अधिकारी इसे शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव बना रहा है।
पीडि़त युवती ने बताया कि उक्त अधिकारी एक अन्य महिला कर्मचारी के साथ भी ऐसी ही हरकते करता है। इसने कई बार उसे ऐसा न करने के बारे भी कहा, लेकिन अधिकारी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। अब इसे तंग होकर पुलिस के पास शिकायत देनी पड़ी है। महिला कर्मचारी ने महिला पुलिस थाना में शिकायत देकर उक्त अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
उधर, एसपी अमित यादव ने बताया कि पुलिस ने एक युवती की शिकायत पर नामजद व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
---------
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विकास कौंडल