Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
लखनऊ, 03 जुलाई(हि.स.)। उत्तर प्रदेश में तबादलाें का दाैर जारी है। आईएएस से लेकर आईपीएस अधिकारियों को नई-नई जिम्मेदारी सौंपी जा रही है। इसी क्रम में एक बार फिर गुरुवार को शासन ने तीन आईपीएस अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है।
इसमें सन् 1991 बैच के आईपीएस अधिकारी पी.सी.मीणा को पुलिस महानिदेशक कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवाएं उप्र बनाया गया है। सन् 1993 बैच के अधिकारी डॉ. के.एस. प्रताप कुमार को पुलिस महानिदेशक व सीएमडी, पुलिस आवास निगम की जिम्मेदारी साैंपी गई है। वहीं सन् 1995 बैच के आईपीएस अधिकारी मुथा अशोक जैन को गोरखपुर ज़ोन का अपर पुलिस महानिदेशक बनाया गया है। गोरखपुर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का क्षेत्र है। ऐसे में आईपीएस मुथा अशोक जैन की नियुक्ति को महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र