Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मुरादाबाद, 03 जुलाई (हि.स.)। मुरादाबाद राजकीय रेलवे पुलिस ने गुरुवार को रेलवे स्टेशन पर चेकिंग के दौरान ट्रेनों में यात्रियों का सामान चुराने के आरोपित बिजनौर निवासी युवक को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपित के पास से चाकू बरामद हुआ है।
पुलिस अधीक्षक रेलवे आशुतोष शुक्ला के निर्देश पर अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत पुलिस उपाधीक्षक रेलवे अनिल कुमार वर्मा के पर्यवेक्षण में थाना जीआरपी के प्रभारी निरीक्षक रविंद्र कुमार वशिष्ठ के नेतृत्व में आज रेलवे स्टेशन परिसर में चेकिंग अभियान चलाया गया। उपनिरीक्षक श्याम बाबू और हेड कांस्टेबल रमाकांत द्वारा अभियान के तहत बिजनौर जनपद के थाना चांदपुर क्षेत्र के मोहल्ला सराय रफी निवासी बकारूउद्दीन (26) पुत्र अब्दुल रहीम को परिसर में खाली पड़ी पार्किंग से गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपित के पास से एक चाकू बरामद किया गया है। पूछताछ में आरोपित ने बताया कि वह ट्रेनों में चढ़कर भीड़भाड़ का फायदा उठाकर यात्रियों के मोबाइल, पर्स व नकदी आदि चोरी करता है।
इंस्पेक्टर जीआरपी रविंद्र कुमार वशिष्ठ ने बताया कि पकड़ा गया आरोपित साथी अपराधी है। इसके आपराधिक इतिहास की जानकारी अन्य थानों से भी जुटाई जा रही है। इसकी गिरफ्तारी से निश्चित ही ट्रेनों का रेलवे स्टेशन पर होने वाली अपराधी घटनाओं पर अंकुश लगेगा।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल