Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पूर्णिया, 3 जुलाई (हि.स.)।
पूर्णिया जिले के डगरुआ प्रखंड में डिग्री कॉलेज की मांग वर्षों से की जा रही है। करीब 18 पंचायतों की बड़ी आबादी वाले इस इलाके के छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए 15 से 20 किलोमीटर दूर जाना पड़ता है। ऐसे में डगरुआ प्रखंड मुख्यालय स्थित इंदिरा गांधी मेमोरियल हाई स्कूल को डिग्री कॉलेज का दर्जा देने की मांग जोर पकड़ने लगी है।
प्रस्तावित कॉलेज के सचिव इसराइल आजाद के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी से मुलाकात कर कॉलेज की मान्यता से संबंधित ज्ञापन सौंपा। उन्होंने बताया कि कॉलेज निर्माण के लिए चार एकड़ 30 डिसमिल जमीन पहले ही राजपाल के नाम से रजिस्ट्री की जा चुकी है। साथ ही 16 कमरों का पक्का भवन, खेल मैदान और चारों ओर सुरक्षित बाउंड्री वॉल भी मौजूद है। ऐसे में अगर इसे कॉलेज का दर्जा मिल जाता है तो डगरुआ सहित आसपास के हजारों छात्रों को काफी राहत मिलेगी।
डगरुआ प्रखंड प्रमुख रितेश कुमार ने भी इस मांग का समर्थन करते हुए कहा कि कॉलेज बनने से न केवल स्थानीय छात्रों को उच्च शिक्षा की सुविधा मिलेगी, बल्कि क्षेत्र के समग्र विकास को भी नई गति मिलेगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार डगरुआवासियों को जल्द यह सौगात देंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नंदकिशोर सिंह