Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कानपुर, 03 जुलाई (हि.स.)। कर्नलगंज वार्ड 110 के पार्षद से 10 लाख रुपए की रंगदारी मांगने वाले हिस्ट्रीशीटर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपित पर शहर के तमाम थानों में एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज है। बीती 30 जून को आरोपित ने असलहे के दम पर पीड़ित से 25 हजार रुपये लिए थे और बाकी रकम न देने पर हत्या करने की धमकी दी थी।
वार्ड-110 के पार्षद मो. नौशाद बताया कि उन्होंने 2023 नगर निकाय चुनाव में पूर्व पार्षद मुरसलीन उर्फ भोलू की पत्नी को हराया था। इसके बाद से ही दोनों में चुनावी रंजिश हो गई थी। यही नहीं मुरसलीन पूर्व सपा एमएलए इरफान सोलंकी के साथ आगजनी मामले में आरोपित भी है। उनके मुताबिक आरोपित मुरसलीन अपने साथी टिल्लू उर्फ शमशाद और हिस्ट्रीशीटर अकील खिचड़ी के साथ मिलकर दस लाख रुपये रंगदारी की मांग करी थी।
बीती 30 जून को कर्नलगंज स्थित जीआईसी मैदान के पास अकील, टिल्लू और शमशाद ने तमंचे के बल पर 25 हजार रुपये वसूल कर लिए। इसके बाद बुधवार को तीनों आरोपितों ने नौ लाख 75 हजार रुपये मांगे न देने पर हत्या करने की धमकी दे डाली।
घटना के बाद पीड़ित पार्षद नौशाद ने आरोपितों के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए हिस्ट्रीशीटर अकील खान उर्फ अकील खिचड़ी को गिरफ्तार कर लिया है।
कर्नलगंज थाना प्रभारी रविंद्र श्रीवास्तव ने गुरूवार काे बताया कि पीड़ित की तहरीर पर आरोपित हिस्ट्रीशीटर अखिल खिचड़ी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। मामले में उसके अन्य साथियों की तलाश जारी है, जिन्हें जल्द ही सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप