Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मायके पक्ष ने ससुरालियों पर लगाया प्रताड़ना और हत्या का आरोप, जांच में जुटी पुलिस
मीरजापुर, 3 जुलाई (हि.स.)। चुनार कोतवाली क्षेत्र के मेड़िया गांव में बुधवार की रात उस वक्त सनसनी फैल गई, जब रमेश यादव की पत्नी काजल (26) का शव घर में फांसी के फंदे से झूलता मिला। घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची चुनार पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही फोरेंसिक टीम को बुलाकर घटनास्थल की बारीकी से जांच कराई गई।
स्थानीय लोगों के अनुसार, देर रात जब घर के अन्य लोग बाहर बैठे थे, तभी काजल का शव कमरे में फंदे से लटकता हुआ पाया गया। शोर मचने पर आसपास के लोग भी जुट गए। ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही चुनार कोतवाली प्रभारी रविन्द्र भूषण मौर्य पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।
मायके वालों ने लगाया गंभीर आरोप
घटना की सूचना मिलते ही मृतका के पिता रामचरन यादव, जो चंदौली जनपद के चकिया थाना क्षेत्र के अमरा गांव निवासी हैं, अन्य परिजनों के साथ मेड़िया पहुंचे। उन्होंने ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि काजल को लगातार मारपीट और मानसिक प्रताड़ना का शिकार बनाया जा रहा था। उन्होंने दावा किया कि यह आत्महत्या नहीं, बल्कि सोची-समझी साजिश के तहत हत्या है। परिजनों के अनुसार, काजल ने कई बार फोन पर प्रताड़ना की बात बताई थी।
छोटे-छोटे बच्चों के सिर से उठा मां का साया
मृतका काजल के दो छोटे बच्चे हैं, जिनकी उम्र अभी महज कुछ ही साल है। मां की असमय मौत ने बच्चों को बेसहारा कर दिया है। परिजन रो-रोकर बेहाल हैं। काजल की शादी करीब 6 साल पहले रमेश यादव से हुई थी।
पुलिस ने शुरू की जांच, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
चुनार कोतवाल रविन्द्र भूषण मौर्य ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फोरेंसिक टीम द्वारा साक्ष्य एकत्र किए गए हैं। मृतका के परिजनों द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा