मौदहा डैम में मिला लैब टैक्नीशियन का शव, परिजनों ने किया रोड जाम
--परिजनों ने हत्या कर शव मौदहा डैम में फेंके जाने के लगाए आरोप--पुलिस ने बीस घंटे बाद सर्च आपरेशन चलाकर मौदहा डैम से बाहर निकाला शव हमीरपुर, 03 जुलाई (हि.स.)। गुरुवार को राठ क्षेत्र के सरसेड़ा में स्थित स्वामी ब्रह्मानंद बांध (मौदहा डैम) में संदिग्ध
मौदहा डैम में मिला लैब टैक्नीशियन का शव, परिजनों ने किया रोड जाम


मौदहा डैम में मिला लैब टैक्नीशियन का शव, परिजनों ने किया रोड जाम


--परिजनों ने हत्या कर शव मौदहा डैम में फेंके जाने के लगाए आरोप--पुलिस ने बीस घंटे बाद सर्च आपरेशन चलाकर मौदहा डैम से बाहर निकाला शव

हमीरपुर, 03 जुलाई (हि.स.)। गुरुवार को राठ क्षेत्र के सरसेड़ा में स्थित स्वामी ब्रह्मानंद बांध (मौदहा डैम) में संदिग्ध हालात में डूबे लैब टेक्नीशियन का शव एसडीआरएफ टीम ने 20 घंटे बाद खोज निकाला। मृतक के परिजनों ने तीन दिन पहले प्राइवेट चिकित्सक से हुए झगड़े पर रंजिश के चलते चिकित्सक सहित आधा दर्जन युवकों पर बांध में फेंककर हत्या करने का आरोप लगाया है। स्वजनों ने सड़क जाम कर दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के भाई ने कोतवाली में तहरीर दी है।

राठ कोतवाली के अकौना गांव निवासी बृजगोपाल पाठक ने बताया कि उसका छोटा भाई 24 वर्षीय वंशगोपाल उर्फ रोहित पाठक पुत्र आशाराम पाठक राठ के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में ब्लड लैब टेक्निशियन था। तीन दिन पहले उसके भाई का हॉस्पिटल में प्राइवेट चिकित्सक से विवाद हो गया था। बाद में चिकित्सक ने माफी भी मांग ली थी। आरोप लगाया कि बुधवार की शाम चिकित्सक ने उसके भाई को रंजिश के चलते पिकनिक के बहाने उसे सरसेड़ा के स्वामी ब्रह्मानंद बांध में बुलाया और बांध में फेंककर उसकी हत्या कर दी है। बुधवार की रात सूचना पर एसडीएम अभिमन्यु कुमार, सीओ राजीव प्रताप सिंह, नायब तहसीलदार वीरपाल, कोतवाल राम आसरे सरोज, मुस्करा थानाध्यक्ष सहित दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे। लेकिन युवक का कुछ पता नहीं चला। जिससे आक्रोशित परिजनो व ग्रामीणों ने हमीरपुर मार्ग स्थित धनौरी गांव के पास जाम लगा दिया।

मौके पर पहुंची पुलिस से नौंक झौंक हुई। पुलिस के समझाने बुझाने पर जाम खुला। लखनऊ से आई एसडीआरएफ टीम ने 20 घंटे बाद शव को खोज निकाला। शव मिलने के बाद स्वजन मुकदमा दर्ज कराने के लिए अड़े रहे। पुत्र की मौत की खबर मिलते ही मां सरोज बेसुध सी हो गई। मृतक के भाई ने बताया कि उसके पिता के नाम 90 बीघा जमीन है। वह चार भाई बृजगोपाल, रामू, कृष्णा है। रोहित सबसे छोटा था। मृतक अविवाहित था। इस संबंध में सीओ राजीव प्रताप सिंह ने गुरुवार को बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। भाई बृजगोपाल ने तहरीर दी है। मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा