Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मंडी, 03 जुलाई (हि.स.)। मंडी जिला के गोहर उपमंडल के तहत तलवाड़ा उप गांव ओला में निवासी दो भाईयों के रिहायशी मकान गिर गए। जिसमें जानी नुक्सान न होने के बावजूद लाखों रूपए का नुक्सान हुआ है। स्थानीय निवासी झाबे राम ने बताया कि उनका और उनके भाई टहल दास का एक पुशतैनी मकान और एक पक्का मकान है जो हाल ही में आई आपदा में ढह गया। उन्होंने बताया कि इनका पुश्तैनी मकान जो छह कमरों का था भी ढह गया। इस हादसे में कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ। लेकिन दोनों घरों का सारा सामान तबाह हो गया।
झाबे राम ने बताया कि उनकी भाभी मोरू देवी की दस-ग्यारह बकरियां इस बाढ़ में बह गई। इसके अलावा घर के सामान का भी कोई नामोनिशान नहीं बचा है। यही नहीं इस हादसे में उनके भाई टहल दास की बहू गीता देवी पत्नी खुबे राम जिसकी शादी एक साल पूर्व हुई है, का सारा दहेज का सामान बह गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा