Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जयपुर, 3 जुलाई (हि.स.)। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने कार्रवाई करते हुए उपनिरीक्षक भर्ती परीक्षा 2021 से सम्बन्धित दर्ज प्रकरण में फरार पचास हजार रुपये का इनामी निलम्बित आरएसी कांस्टेबल को गिरफ्तार किया गया है।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एटीएस और एसओजी वीके सिंह ने बताया कि एसओजी ने कार्रवाई करते हुए उपनिरीक्षक भर्ती परीक्षा 2021 से सम्बन्धित दर्ज प्रकरण में फरार पचास हजार रुपये का इनामी निलम्बित आरएसी कांस्टेबल शिवसिंह (43) निवासी सीकर हाल निलम्बित कांस्टेबल बी कम्पनी दसवीं बटालियन आरएसी बीकानेर को गिरफ्तार किया है।
जहां जांच में सामने आया कि आरोपित आरएसी कांस्टेबल शिव सिंह ने पुलिस उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा 2021 की लिखित परीक्षा से पूर्व प्रकरण में सह आरोपित संदीप कुमार लाटा से अभ्यर्थी सुरेन्द्र कुमार बगडीया एवं रविन्द्र सिंह को लीक प्रश्न उतर उपलब्ध करवाने के लिए भारी धनराशि में सौदा किया। जिस पर तय सौदे अनुसार आरोपित संदीप कुमार लाटा द्वारा शिव सिंह से धनराशि प्राप्त कर रविन्द्र सिंह के मार्फत शिवसिंह को लीक प्रश्न उत्तर उपलब्ध कराये गये। जिसे शिव सिंह द्वारा अन्य आरोपित सुरेंद्र कुमार बगडीया को परीक्षा पूर्व उपलब्ध करवाया गया। वहीं रविन्द्रसिंह को संदीप कुमार लाटा द्वारा परीक्षा पूर्व अपने आवासीय क्वार्टर उदयपुर में प्रश्न उत्तर पढ़ाये गये। जिसे पढकर सुरेन्द्र कुमार बगडीया का अंतिम रूप से पुलिस उप निरीक्षक प्रशिक्षु के पद पर मेरिट क्रमांक तीन पर चयन हुआ। आरोपित शिवसिंह के विरूद्ध जुर्म प्रमाणित पाया जाने पर शिवसिंह की तलाश करवाई गई। पुलिस अधीक्षक एसओजी द्वारा उसकी सूचना देने एवं गिरफ्तारी के सम्बन्ध में 50 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की गई। शिव सिंह की लम्बे समय से एसओजी द्वारा तलाश की जा रही थी । जिसे गिरफ्तार किया गया है। इस प्रकरण में अब तक 111 आरोपितों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश