Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मीरजापुर, 3 जुलाई (हि.स.)। चील्ह थाना क्षेत्र के चील्ह गांव स्थित गंगा घाट पर गुरुवार दोपहर स्नान के दौरान एक 14 वर्षीय बालक गंगा में डूब गया। सूचना पर पहुंची पुलिस स्थानीय गोताखोरों की मदद से बालक की तलाश में जुटी है, लेकिन समाचार लिखे जाने तक उसका कोई सुराग नहीं मिल सका था।
लालगंज थाना क्षेत्र के लहंगपुर कलवारी गांव निवासी इलियास का पुत्र इमरान, चील्ह थाना क्षेत्र के दला पट्टी गांव स्थित एक मदरसे में कक्षा 5 का छात्र था। मदरसे के अध्यापक हारून रशीद ने बताया कि गुरुवार दोपहर को मदरसे के दो छात्र—10 वर्षीय साहब और 11 वर्षीय हसनैन बिना बताए विद्यालय से निकल गए। दोनों को खोजने के लिए इमरान को भेजा गया। इस दौरान तीनों छात्र मदरसे से करीब 2 किलोमीटर दूर चील्ह घाट पर गंगा में स्नान करने लगे।
स्नान करते समय इमरान गहरे पानी में चला गया और डूब गया। घटना के बाद घबराए साहब और हसनैन ने मदरसे पहुंचकर अध्यापकों को सूचना दी।
चील्ह थाना प्रभारी विजय शंकर सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों को लगाकर बालक की तलाश कराई जा रही है। गंगा का बहाव तेज है, फिर भी हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।
वहीं, डूबे बालक के परिजनों ने मौके पर पहुंचकर मदरसा संचालकों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। परिजन का कहना है कि विद्यालय प्रशासन ने बच्चों की देखरेख में लापरवाही बरती, जिसके चलते यह हादसा हुआ। घटना के बाद गांव में शोक और चिंता का माहौल बना हुआ है।
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा