सोनभद्र में भूत प्रेत के विवाद में पिता की हत्या
सोनभद्र, 03 जुलाई (हि.स.)। म्योरपुर थाना क्षेत्र के खैराही ग्राम पंचायत में बृहस्पतिवार की देर शाम भूत प्रेत के चक्कर में हुए विवाद में पुत्र ने अपने पिता पर डंडे से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। पूलिस सुत्रों के अनुसार खैराही ग्राम निवासी 65 वर्षीय
इमेज


सोनभद्र, 03 जुलाई (हि.स.)। म्योरपुर थाना क्षेत्र के खैराही ग्राम पंचायत में बृहस्पतिवार की देर शाम भूत प्रेत के चक्कर में हुए विवाद में पुत्र ने अपने पिता पर डंडे से हमला कर मौत के घाट उतार दिया।

पूलिस सुत्रों के अनुसार खैराही ग्राम निवासी 65 वर्षीय राजमल की अपने पुत्र से भूत प्रेत को लेकर विवाद हो गया। पुत्र का आरोप था कि विवाह के कई वर्ष बाद बच्चे नहीं हो रहे थे। इसको लेकर वह अक्सर अपने माता-पिता पर भूत प्रेत लगाने का आरोप लगाता था। ग्रामीणों की माने तो वह बुधवार को कहीं बाहर काम करने चला गया था, लेकिन वाराणसी से ही बृहस्पतिवार को लौट आया। उसके बाद माता-पिता से विवाद करने लगा। थोड़ी ही देर में विवाद इतना बढ़ा कि उसने अपने पिता के सिर पर लाठी से हमला कर दिया। इस दौरान पिता वहीं गिरकर छटपटाने लगा। घटना के बाद आसपास के लोगों में हड़कम्प मच गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल पिता राजमल को इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजवाया जहां डाक्टर ने देखते ही मृत घोषित कर दिया।

थानाध्यक्ष कमलनयन दुबे के मुताबिक भूत प्रेत के विवाद के बाद पुत्र ने लकड़ी के कुंदे से बाप के सिर पर हमला कर दिया। जिससे वह गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है और मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / पीयूष त्रिपाठी