Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
ट्रेंटन (न्यू जर्सी), 03 जुलाई (हि.स.)। संयुक्त राज्य अमेरिका के पूर्वी तट पर स्थित प्रांत न्यू जर्सी के विलियम्सटाउन में एक हवाई अड्डे के पास हुई स्काईडाइविंग विमान दुर्घटना में 15 लोग घायल हो गए। यह विमान हादसा टुकाहो रोड पर घने जंगल में हुआ।
द मिरर यूएस अखबार की खबर के अनुसार, अधिकारियों ने बताया कि यह स्काईडाइविंग विमान बुधवार शाम क्रॉस कीज हवाई अड्डे के पास जंगल में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसमें 15 लोग सवार थे। घायलों को कैमडेन के एक अस्पताल में पहुंचाया गया। ग्लूसेस्टर काउंटी आपातकालीन प्रबंधन कार्यालय ने फेसबुक पोस्ट में इस दुर्घटना की पुष्टि की।
उल्लेखनीय है, इससे पहले रविवार को ओहियो हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद एक छोटे विमान के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से छह लोगों की मौत हो गई। यह हादसा यंगस्टाउन-वॉरेन क्षेत्रीय हवाई अड्डे के निकट हुआ। मृतकों में एक परिवार के चार वयस्क सदस्य, पायलट और सह पायलट शामिल हैं। हताहत परिवार के चारों सदस्य यंगस्टाउन-वॉरेन क्षेत्र में स्टील निर्माण संयंत्र का मालिक बताए गए है।
मृतकों की पहचान पायलट जोसेफ मैक्सिन (63), सह पायलट टिमोथी ब्लेक (55), यात्री वेरोनिका वेलर (68), उनके पति जेम्स वेलर (67), उनके बेटे जॉन वेलर (36) और उनकी पत्नी मारिया वेलर (34) के रूप में हुई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुकुंद