Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जम्मू, 3 जुलाई (हि.स.)। तीन दिवसीय पारंपरिक श्री अष्टादश भुजा माता सरथल देवी जी यात्रा प्रातः गौरी शंकर मंदिर, सरकूट में हवन के आयोजन के साथ धार्मिक श्रद्धा और उत्साह के वातावरण में प्रारंभ हुई। इस अवसर पर कई श्रद्धालु दंपतियों ने आहुतियाँ और पूर्णाहुति अर्पित की। यात्रा का शुभारंभ श्री सरथल देवी प्रबंधन परिषद के उपाध्यक्ष संजीव परिहार द्वारा गौरी शंकर मंदिर से भव्य शोभा यात्रा निकालकर किया गया, जो किश्तवाड़ नगर के विभिन्न क्षेत्रों से होकर गुज़री। स्थानीय नागरिकों ने जगह-जगह श्रद्धालुओं का गर्मजोशी से स्वागत किया और उन्हें प्रसाद एवं जलपान प्रदान किया।
इस धार्मिक अवसर पर विधायक किश्तवाड़ शगुन परिहार, उपायुक्त पंकज शर्मा, डीडीसी चेयरपर्सन पूजा ठाकुर और विभिन्न धार्मिक संगठनों के प्रमुखों ने यात्रा में भाग लेकर आयोजन की गरिमा को बढ़ाया। बस स्टैंड किश्तवाड़ से श्रद्धालु वाहनों में सवार होकर सरथल देवी जी भवन की ओर रवाना हुए। कल सुबह मंदिर परिसर में महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा। श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग द्वारा सरथल और किश्तवाड़ में सभी आवश्यक प्रबंध किए गए हैं। यात्रा का आयोजन सरथल देवी जी ट्रस्ट द्वारा विक्रमादित्य सिंह के संरक्षण में किया गया, जिन्होंने इस पावन अवसर पर सभी श्रद्धालुओं एवं किश्तवाड़ वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं और क्षेत्र में शांति, समृद्धि व कल्याण की कामना की।
अर्जुन सिंह, प्रबंधक, जम्मू-कश्मीर धर्मार्थ ट्रस्ट, भद्रवाह, ने भी इस तीन दिवसीय यात्रा में भाग लेकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। यात्रा के पहले ही दिन श्रद्धालु भक्ति भाव से ओतप्रोत नजर आए, जिससे समूचा वातावरण भक्तिमय बन गया।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा