Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जम्मू, 3 जुलाई (हि.स.)। इस्कॉन मंदिर उधमपुर के पदाधिकारियों और सदस्यों द्वारा आज एक पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया, जिसमें उन्होंने आगामी रथ यात्रा की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कल यानी 4 जुलाई को भगवान जगन्नाथ जी की भव्य रथ यात्रा नगर में निकाली जाएगी।
इस्कॉन मंदिर प्रबंधन के अनुसार, रथ यात्रा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और इसे भक्तिभाव और परंपरा के अनुरूप भव्य रूप से संपन्न कराया जाएगा। रथ यात्रा के दौरान भगवान जगन्नाथ जी, बलभद्र जी और देवी सुभद्रा जी की सजीव झांकी निकाली जाएगी, जो नगरवासियों के दर्शनार्थ उपलब्ध रहेगी।
मंदिर प्रबंधन ने सभी श्रद्धालुओं और नागरिकों से अपील की कि वे अपने परिवार और मित्रों सहित इस रथ यात्रा में अधिक से अधिक संख्या में भाग लें और भगवान जगन्नाथ जी का आशीर्वाद प्राप्त करें। आयोजन के दौरान सुरक्षा और व्यवस्था के भी विशेष प्रबंध किए गए हैं, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
रथ यात्रा के माध्यम से इस्कॉन समाज का उद्देश्य भक्तों को भगवान की भक्ति से जोड़ना और सनातन परंपरा को जीवंत बनाए रखना है। आयोजकों ने कहा कि यह सिर्फ एक धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि सामाजिक एकता और सांस्कृतिक धरोहर को आगे बढ़ाने का प्रयास भी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता