इमामबाड़ा क्षेत्र में नुक्कड़ नाटक कर प्लास्टिक मुक्त जीवनशैली अपनाने का दिया संदेश
लखनऊ, 03 जुलाई(हि.स.)। अंतरराष्ट्रीय प्लास्टिक बैग मुक्त दिवस पर लखनऊ में इमामबाड़ा क्षेत्र में काॅलेज के कलाकार छात्र छात्राओं ने गुरूवार काे नुक्कड़ नाटक कर लाेगाें में प्लास्टिक मुक्त जीवनशैली अपनाने का संदेश दिया। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से छात्
घंटाघर के सामने नुक्कड़ नाटक करते छात्र छात्राएं (वीडियो से ली गयी फोटो)


लखनऊ, 03 जुलाई(हि.स.)। अंतरराष्ट्रीय प्लास्टिक बैग मुक्त दिवस पर लखनऊ में इमामबाड़ा क्षेत्र में काॅलेज के कलाकार छात्र छात्राओं ने गुरूवार

काे नुक्कड़ नाटक कर लाेगाें में प्लास्टिक मुक्त जीवनशैली अपनाने का संदेश दिया। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से छात्र छात्राओं ने प्लास्टिक से होने वाले नुकसान के बारे में चेताया। इस दाैरान लोगाें की भीड़ मंचन काे देखने के लिए लगी रही।

इमामबाड़ा क्षेत्र के घंटाघर के सामने नुक्कड़ नाटक करते हुए छात्र छात्राओं ने कहा कि स्वच्छता अभियान किसके लिए है, यह तो हमारे लिए ही है। प्लास्टिक मुक्त जीवनशैली को कौन अपनायेगा, इसे तो हम ही अपनाएगें। प्लास्टिक को छोड़कर कपड़े के थैलों को अपनाना है, जीवन में प्लास्टिक का उपयोग बंद करना है। एक थैला आपकी जिंदगी बदल सकता है। लखनऊ को स्वच्छ बना सकता है तो हम सभी को स्वस्थ बनाने में मदद करता है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र