Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
लखनऊ, 03 जुलाई (हि.स.)। आल पैरावेट पशुमित्र मैत्री कार्यकर्ता सेवा समिति संघ से जुड़े सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने गुरूवार को पशुपालन मंत्री धर्मपाल सिंह का आवास घेरने का प्रयास किया। इस बीच गौतमपल्ली थाने की पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर रमाबाई धरना स्थल भेज दिया। जहां पर पशु मित्रों ने प्रदर्शन किया और बाद में पांच सदस्यीय टीम को मुख्यमंत्री कार्यालय में बुलाकर वार्ता की गयी।
समिति के प्रदेश अध्यक्ष अमित पाण्डेय ने पत्रकारों को बताया कि प्रदेश में सभी पशु मित्र एवं मैत्री से 24 घंटे कार्य लिया जाता है। 1995 से हमारी नियुक्ति न्याय पंचायत स्तर पर हुई है। जिसमें पशुपालन विभाग द्वारा प्रशिक्षण देकर और कुछ माह मानदेय देकर बंद कर दिया गया। अब जो नया प्रशिक्षण दिया जा रहा है, उसमें कोई नियमित मानदेय नहीं दिया जाता है। हमसे विभाग के सभी राजकींय कार्य आज भी लिया जाता है। इसमें कृत्रिम गर्भाधान, टीकाकरण, पशु गणना, बधियाकरण एवं गौशालों में उपचार इत्यादि कार्य शामिल हैं। गोवंश की टैगिंग भी हम ही करते हैं। इस सभी के बावजूद हमें कोई मानदेय नहीं दिया जाता है।
-----------------
हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र