Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पटना, 03 जुलाई (हि.स.)। पूर्व केंद्रीय मंत्री व राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के संरक्षक पशुपति कुमार पारस ने गुरुवार को कहा कि अब एनडीए से उनका कोई नाता नहीं है। बिहार में दो ही गठबंधन हैं, एनडीए और महागठबंधन। अब मैं महागठबंधन के साथ हूं और जल्द ही तेजस्वी यादव से मुलाकात कर अंतिम निर्णय लूंगा। उन्होंने चुनाव आयोग पर भी आरोप लगाए।
पूर्व केंद्रीय मंत्री पारस ने आज यहां पत्रकारों से बातचीत में यह बात कही। उन्होंने कहा कि बिहार में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। 'राज्य 8में अपराधियों को सरकार का संरक्षण प्राप्त है। प्रशासन चाहकर भी अपराधियों पर कार्रवाई नहीं कर पा रही है। राज्य में कानून का राज नहीं रहा और आम जनता भय के माहौल में जी रही है। उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मानसिक रूप से अस्वस्थ हो चुके हैं। मुख्यमंत्री को कुछ पता नहीं है, सत्ता कुछ लोगों के हाथों में केंद्रित हो गई है, जो मनमानी कर रहे हैं।
उन्होंने कहा, ''केंद्र की सरकार केवल जुमलेबाजी कर रही है। महंगाई लगातार बढ़ रही है, बेरोजगारी चरम पर है और युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा।
उन्होंने चुनाव आयोग पर भी एकतरफा कार्रवाई करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि आयोग निष्पक्ष तरीके से काम नहीं कर रहा है और एक विशेष दल के पक्ष में कार्य कर रहा है''।--------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद चौधरी