वन ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था, लक्ष्य की ओर बढ़ा कदम
— बाल श्रम बल व उद्यम सर्वेक्षण की तैयारी शुरू — विंध्याचल मंडल के तीनों जनपदों के सर्वेक्षकों का प्रशिक्षण प्रारम्भ मीरजापुर, 03 जुलाई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश को वन ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संकल्प को साकार
क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम।


— बाल श्रम बल व उद्यम सर्वेक्षण की तैयारी शुरू

— विंध्याचल मंडल के तीनों जनपदों के सर्वेक्षकों का प्रशिक्षण प्रारम्भ

मीरजापुर, 03 जुलाई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश को वन ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संकल्प को साकार करने की दिशा में सरकार ने ठोस कदम बढ़ा दिए हैं। इसी क्रम में राज्य सरकार ने जुलाई 2025 से जून 2026 के बीच आवधिक श्रम बल सर्वेक्षण और अनिगमित क्षेत्र के उद्यमों का वार्षिक सर्वेक्षण कराने का निर्णय लिया है। इस सर्वे के माध्यम से प्रदेश के प्रत्येक जिले के जिला घरेलू उत्पाद का आंकलन किया जाएगा।

विंध्याचल मंडल के मीरजापुर, सोनभद्र और भदोही जनपदों के सर्वेक्षकों व पर्यवेक्षकों का प्रशिक्षण 2 से 4 जुलाई तक क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, मीरजापुर में आयोजित किया जा रहा है। प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ गुरूवार को संयुक्त विकास आयुक्त रमेश चंद्र ने किया। मुख्य अतिथि ने प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि गुणवत्तापूर्ण और सटीक आंकड़ों का संग्रहण बेहद आवश्यक है। क्योंकि ये आंकड़े न केवल योजनाओं की दिशा तय करते हैं, बल्कि शासन की नीति निर्माण प्रक्रिया की नींव बनते हैं। उन्होंने कहा कि सर्वेक्षक पूरी ईमानदारी और सावधानी से काम करें ताकि प्रदेश के आर्थिक विकास का सही चित्र सामने आ सके।

प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालन के लिए मण्डलायुक्त विन्ध्याचल मण्डल बालकृष्ण त्रिपाठी ने क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय का हाल आरक्षित करने के साथ मंडलीय अर्थ एवं संख्याधिकारी राम नरायण यादव को समन्वय की जिम्मेदारी सौंपी। वरिष्ठ सांख्यिकीय अधिकारी विनोद कुमार यादव और कनिष्ठ अधिकारी राहुल उपाध्याय द्वारा सर्वे के तकनीकी पहलुओं, डेटा एकत्रीकरण के मानकों और ऑनलाइन रिपोर्टिंग प्रणाली पर विशेष प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा