शिमला : 19 वर्षीय नेपाली युवक ने फंदा लगाकर की आत्महत्या
शिमला, 03 जुलाई (हि.स.)। जिला शिमला के कोटखाई थाना क्षेत्र की बागी पुलिस चौकी के अंतर्गत एक नेपाली युवक द्वारा आत्महत्या किए जाने का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान 19 वर्षीय शिवा पुत्र खेम बहादुर के रूप में हुई है जो हाल ही में जल शक्ति विभाग के ठ
File photo : suicide


शिमला, 03 जुलाई (हि.स.)। जिला शिमला के कोटखाई थाना क्षेत्र की बागी पुलिस चौकी के अंतर्गत एक नेपाली युवक द्वारा आत्महत्या किए जाने का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान 19 वर्षीय शिवा पुत्र खेम बहादुर के रूप में हुई है जो हाल ही में जल शक्ति विभाग के ठेकेदार के पास लेबर का कार्य कर रहा था। ठेकेदार कुमारसैन जिला शिमला का रहने वाला है।

पुलिस को गुरूवार सुबह करीब 9:15 बजे टेलीफोन के माध्यम से सूचना मिली कि घरटी जुब्बड़ स्थित बागी पंप हाउस के बाहर नाली में एक युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल कोटखाई भेजा गया।

जानकारी अनुसार जिस स्थान पर युवक ने फंदा लगाया, वह जगह उसके अस्थायी ठिकाने से महज कुछ ही दूरी पर है, जहां वह अन्य मजदूरों के साथ रहता था। मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।

जांच अधिकारी के अनुसार मृतक ने आत्महत्या से पहले अपने एक दोस्त से मोबाइल पर आखिरी बार बात की थी, जो वर्तमान में लेह में काम करता है। बातचीत के दौरान मृतक ने कहा था कि अब बहुत जी लिया, अब आगे जीना नहीं चाहता। इसके बाद उसने यह आत्मघाती कदम उठा लिया।

पुलिस के अनुसार मृतक के परिजन भी शिमला जिले में ही रह रहे हैं। पुलिस परिजनों के बयान दर्ज करने के साथ ही आत्महत्या के कारणों की गहराई से जांच कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा