विद्युत आपूर्ति में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी : दिनेश कुमार गोयल
— सभी उपकेंद्रों पर अधिकारियों के नाम-मोबाइल नंबर चस्पा करने के निर्देश मीरजापुर, 3 जुलाई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश विधान परिषद की प्रदेशीय विद्युत व्यवस्था जांच समिति की बैठक गुरूवार को जिला पंचायत सभागार में संपन्न हुई। समिति के सभापति दिनेश कुमार गोय
जिला पंचायत सभागार में  प्रदेशीय विद्युत व्यवस्था जांच समिति की बैठक


— सभी उपकेंद्रों पर अधिकारियों के नाम-मोबाइल नंबर चस्पा करने के निर्देश

मीरजापुर, 3 जुलाई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश विधान परिषद की प्रदेशीय विद्युत व्यवस्था जांच समिति की बैठक गुरूवार को जिला पंचायत सभागार में संपन्न हुई। समिति के सभापति दिनेश कुमार गोयल ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि उपभोक्ताओं की शिकायतों का समयबद्ध और प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण सुनिश्चित करें।

उन्होंने कहा कि 1912 पर दर्ज शिकायतों का त्वरित समाधान, ट्रांसफार्मर की मरम्मत निर्धारित समय में, तथा ग्रामीण और शहरी इलाकों में अनुमन्य घंटों के अनुसार विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। उपकेंद्रों पर तैनात अधिकारियों और लाइनमैनों के नाम व मोबाइल नंबर सार्वजनिक रूप से चस्पा किए जाएं।

बैठक में मीटर खराबी, ट्रांसफार्मर उपलब्धता, पोलों पर लटकते तार, बिजली दुर्घटनाओं की रोकथाम और लाइन लॉस पर नियंत्रण की दिशा में भी चर्चा हुई। अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि टीमें बनाकर निरीक्षण करें और गड़बड़ी पर कड़ी कार्रवाई करें।

जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने बताया कि आरडीएसएस योजना के तहत 13609 पोल व 1065 किमी केबल का काम पूरा हो चुका है, बाकी क्षेत्रों में कार्य प्रगति पर है।

इस अवसर पर समिति के अन्य सदस्य शैलेन्द्र प्रताप सिंह, रविशंकर सिंह, डॉ. रतनपाल सिंह, जितेन्द्र सिंह सेंगर, विजय बहादुर पाठक, विधायक रत्नाकर मिश्र समेत जिले व विद्युत विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा