नीति आयोग ने 'रसायन उद्योग को वैश्विक मूल्य श्रृंखलाओं में सशक्त बनाने' पर एक रिपोर्ट जारी की
नई दिल्ली, 03 जुलाई (हि.स)। नीति आयोग ने गुरुवार को केमिकल इंडस्ट्री: पॉवरिंग इंडिया की वैश्विक मूल्य श्रृंखला में भागीदारी पर अपनी एक रिपोर्ट जारी की। यह रिपोर्ट भारत के रासायनिक क्षेत्र का एक व्यापक विश्लेषण प्रदान करती है। इसके साथ ही अवसरों और चु
नीत‍ि आयोग की जारी रिपोर्ट का फोटो


नई दिल्ली, 03 जुलाई (हि.स)। नीति आयोग ने गुरुवार को केमिकल इंडस्ट्री: पॉवरिंग इंडिया की वैश्विक मूल्य श्रृंखला में भागीदारी पर अपनी एक रिपोर्ट जारी की। यह रिपोर्ट भारत के रासायनिक क्षेत्र का एक व्यापक विश्लेषण प्रदान करती है। इसके साथ ही अवसरों और चुनौतियों दोनों को उजागर करती है, ये रिपोर्ट वैश्विक रासायनिक बाजारों में एक प्रमुख खिलाड़ी के रूप में भारत की स्थिति के लिए एक मार्ग को रेखांकित करती है।

नीति आयोग ने जारी एक बयान में कहा कि यह रिपोर्ट भारत के रसायन क्षेत्र का व्यापक विश्लेषण प्रस्तुत करती है, जिसमें अवसरों और चुनौतियों दोनों पर प्रकाश डाला गया है, तथा वैश्विक रसायन बाज़ार में भारत की अहम भूमिका बनाने के लिए रूपरेखा प्रस्तुत की गई है। आयोग ने भारत को वैश्विक रासायनिक विनिर्माण महाशक्ति बनाने के लिए महत्वाकांक्षी कार्ययोजना बनाई है।

इस रिपोर्ट के मुताबिक क्षमता से महाशक्ति तक: 2047 तक विकसित भारत के लिए भारत के रासायनिक क्षेत्र में परिवर्तन भारत का लक्ष्य 2040 तक 01 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर का रासायनिक उत्पादन करना है। इसके साथ ही भारत का लक्ष्य वर्ष 2023 में 3.5 फीसदी की जीवीसी भागीदारी को वर्ष 2040 तक बढ़ाकर 5-6 फीसदी करना और भारत के रासायनिक उद्योग में अहम परिवर्तन करना है। इसके अलावा बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर सृजित करना है, जिसमें वर्ष 2030 तक 7 लाख अतिरिक्त रोजगार सृजित करने का उद्देश्य शामिल है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर