Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रांची, 3 जुलाई (हि.स.)। मंत्री दीपक बिरुआ ने रांची (रातू रोड) में एलिवेटेड कॉरिडोर के लोकार्पण पर झारखंडवासियों को बधाई दी।
मंत्री ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के प्रति आभार जताया। उन्होंने गुरुवार को सोशल मीडिया पर जारी बयान में कहा कि इस लोकार्पण से कुछ दिनों मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की दूरदर्शी सोच के फलस्वरूप राज्य की जनता को कांटाटोली फ्लाईओवर (2.24 किलोमीटर) और सिरमटोली चौक से मेकॉन गोलचक्कर तक चार लेन एलिवेटेड रोड (2.34 किलोमीटर) समर्पित किया गया है। राज्य सरकार राजधानी को जाम मुक्त और यहां की यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के उद्देश्य से करीब चार फ़्लाईओवर निर्माण की योजना पर कार्य कर रही है। मंत्री ने कहा कि अबुआ सरकार ने विगत छह वर्षों से भी कम समय में राजधानीवासियों को सुगम यातायात व्यवस्था उपलब्ध कराने की दिशा में हर संभव प्रयास किया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar