मंगलमान ने किया बड़ा मंगल के आयोजकों का सम्मान
लखनऊ, 03 जुलाई (हि.स.)। लखनऊ की सांस्कृतिक विरासत एवं आध्यात्मिक परम्परा बड़ा मंगल के सफल आयोजन में अग्रणी भूमिका निभाने वाले आयोजकों, स्वयंसेवकों एवं समाजसेवियों का सम्मान मंगलमान अभियान की ओर से कुर्सी रोड स्थित सिटी क्लब में किया गया। इस अवसर पर स
मंगलमान कार्यक्रम में प्रान्त प्रचारक कौशल


मंगलमान कार्यक्रम में प्रान्त प्रचारक कौशल


लखनऊ, 03 जुलाई (हि.स.)। लखनऊ की सांस्कृतिक विरासत एवं आध्यात्मिक परम्परा बड़ा मंगल के सफल आयोजन में अग्रणी भूमिका निभाने वाले आयोजकों, स्वयंसेवकों एवं समाजसेवियों का सम्मान मंगलमान अभियान की ओर से कुर्सी रोड स्थित सिटी क्लब में किया गया। इस अवसर पर सामाजिक सरोकारों, सांस्कृतिक संरक्षण एवं जनजागरूकता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले 500 से अधिक मंगल सेवकों का अंग वस्त्र एवं स्मृति चिह्न देकर सम्मान किया गया।

इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अवध प्रांत के प्रांत प्रचारक कौशल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथियों में पर्यावरण मंत्री डॉ. अरुण कुमार सक्सेना, पूर्व मंत्री संदीप बंसल, एमएलसी पवन सिंह चौहान उपस्थित रहे। प्रान्त प्रचारक कौशल ने अपने सम्बोधन में बड़ा मंगल को लखनऊ की सांस्कृतिक धरोहर बताते हुए कहा कि यह केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि सामाजिक एकता एवं सेवाभाव का प्रतीक है।उन्होंने कोविड-19 काल में मंगलमान अभियान द्वारा किए गए राहत कार्यों की सराहना करते हुए इसे आधुनिक समाज सेवा का उत्कृष्ट उदाहरण बताया।

पूर्व मंत्री संदीप बंसल ने कहा कि समाज के नि:स्वार्थ सेवकों का सम्मान नई पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने बड़ा मंगल के तहत किए जा रहे स्वच्छता अभियान, पर्यावरण संरक्षण एवं जनजागरूकता के प्रयासों की सराहना की।

मंगलमान अभियान के संयोजक डॉ. रामकुमार तिवारी ने अभियान की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि यह सामाजिक उत्थान, पर्यावरण जागरूकता एवं युवाओं की सहभागिता का मंच बन चुका है। उन्होंने ई-विसर्जन (पर्यावरण अनुकूल विसर्जन) एवं युवा शक्ति जागरण जैसी नवाचारी पहलों पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम में प्रशान्त भाटिया, नानक चंद लखमानी,अभिनंदन समारोह के संयोजक हनुमंत सिंह,डा.कीर्ति, प्रफुल्ल राय, डॉ. अनंत श्रीवास्तव, मोहित वर्मा, राजीव अग्रवाल, आकाश गौतम, विवेक राय चौधरी, संजय शुक्ला, सत्यव्रत पांडे, विपिन शर्मा, नवल पांडे, शुभम वर्मा, आलोक गुप्ता, सुरेंद्र सिंह, डॉ. आलोक कृष्णा उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / बृजनंदन