Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जम्मू,, 3 जुलाई (हि.स.)। विजयपुर के प्रसिद्ध सिद्ध स्वाखा बाबा सिद्ध गोरिया देव स्थान पर आज सांसद जुगल किशोर शर्मा, डीडीसी चेयरमैन केशव दत्त शर्मा और भाजपा उपाध्यक्ष मोहन लाल शर्मा पहुंचे। उन्होंने मंदिर में माथा टेककर प्रदेश की सुख, समृद्धि और शांति की कामना की।
इस अवसर पर बाबा के देवस्थान पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें देश के विभिन्न राज्यों से आए साधु-संतों ने लंगर प्रसाद ग्रहण किया।
मौके पर सांसद जुगल किशोर शर्मा ने कहा कि बाबा सिद्ध गोरिया देव स्थान उत्तर भारत के प्रसिद्ध मेलों में से एक है, जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। उन्होंने मेले में स्वच्छता बनाए रखने और धार्मिक वातावरण को सुदृढ़ बनाए रखने का संदेश भी दिया। साथ ही जम्मू-कश्मीर में अमन-चौन और विकास की प्रार्थना की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता