विधायक राजीव जसरोटिया ने बालटाल में लंगर का किया उद्घाटन-कहा तीर्थयात्रियों के लिए सुरक्षित शांतिपूर्ण यात्रा मोदी सरकार की देन
श्रीनगर/बालटाल 03 जुलाई (हि.स.)। श्री अमरनाथ यात्रा 2025 के शुभ अवसर पर जसरोटा विधायक राजीव जसरोटिया को बालटाल में 25वें भव्य लंगर का उद्घाटन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। इस कार्यक्रम का आयोजन श्री हनुमान मंदिर मलेरकोटला की लंगर समिति द्वारा किया गया
MLA Rajiv Jasrotia inaugurated the langar in Baltal and said that safe and peaceful journey for pilgrims is the gift of Modi government


श्रीनगर/बालटाल 03 जुलाई (हि.स.)। श्री अमरनाथ यात्रा 2025 के शुभ अवसर पर जसरोटा विधायक राजीव जसरोटिया को बालटाल में 25वें भव्य लंगर का उद्घाटन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। इस कार्यक्रम का आयोजन श्री हनुमान मंदिर मलेरकोटला की लंगर समिति द्वारा किया गया।

इस अवसर पर बालटाल कैंप इंचार्ज आईएएस शाहिद इकबाल चैधरी ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की गरिमा और संगठन को बढ़ाया। लंगर की सफलता में चेयरमैन अमृत लाल गर्ग ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, इसके अलावा शाम शर्मा, सतीश आहूजा, पवन गुप्ता, नरेश शर्मा और प्रशोत्तम जिंदल सहित समर्पित टीम ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में निस्वार्थ भाव से काम किया। लंगर सेवा के उद्घाटन के अवसर पर बोलते हुए विधायक जसरोटिया ने कहा कि लंगर सेवा सामुदायिक सेवा और भक्ति की भावना की झलक प्रदान करती है। लंगर समिति ने निस्वार्थता और सेवा की भावना को दर्शाते हुए हजारों तीर्थयात्रियों के लिए प्रसाद ग्रहण करने की व्यवस्था की है। जसरोटिया ने कहा कि यह आयोजन स्वयंसेवकों, दानदाताओं और आयोजकों के समर्पण से संभव हुआ है, जिन्होंने इस नेक कार्य की सफलता सुनिश्चित करने के लिए अथक प्रयास किए हैं। जसरोटिया ने लंगर समिति और आयोजकों, सभी भक्तों, स्वयंसेवकों और दानदाताओं का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने इस नेक कार्य में योगदान दिया। उन्होंने श्रद्धालुओं से बड़ी संख्या में मत्था टेकने का आग्रह किया और दावा किया कि पीएम मोदी सरकार ने वास्तव में अमरनाथ यात्रा को प्राथमिकता दी है, जिससे तीर्थयात्रियों के लिए परेशानी मुक्त, सुरक्षित और शांतिपूर्ण अनुभव सुनिश्चित हो सके। सरकार ने क्षेत्र के चारों ओर कड़ी सुरक्षा बनाए रखने के लिए जम्मू और कश्मीर पुलिस अधिकारियों के साथ-साथ सीआरपीएफ के 50,000 से अधिक जवानों को तैनात किया है।

जसरोटिया ने कहा कि जम्मू रेलवे स्टेशन पर पंजीकरण काउंटर और तीर्थयात्रियों के लिए चिकित्सा जांच सहित विशेष व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि तीर्थयात्रियों को वास्तविक समय की लोकेशन ट्रैकिंग के लिए आरएफआईडी कार्ड दिए जाएंगे और उन्हें 5 लाख रुपये का बीमा कवरेज भी मिलेगा। सरकार का लक्ष्य पीएम मोदी के नेतृत्व में अमरनाथ यात्रा के प्रबंधन में पर्यावरण के अनुकूल उपाय अपनाना है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने प्रभावी सुरक्षा व्यवस्था के लिए सही अंतर-एजेंसी समन्वय के महत्व को प्राथमिकता दी है। भारतीय रेलवे ने तीर्थयात्रियों के लिए विशेष ट्रेनों की व्यवस्था की है और जम्मू रेलवे स्टेशन पर पंजीकरण काउंटरों के साथ एक विशेष होल्डिंग क्षेत्र स्थापित किया है। प्रधानमंत्री मोदी की सरकार ने भक्तों के लिए एक सहज और सुरक्षित तीर्थयात्रा अनुभव सुनिश्चित करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता का प्रदर्शन किया है। जसरोटिया ने कहा कि इन व्यवस्थाओं के साथ, तीर्थयात्री अपनी आध्यात्मिक यात्रा पर ध्यान केंद्रित कर सकते हैं, जबकि सरकार रसद और सुरक्षा संभालती है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया