Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जम्मू, 3 जुलाई (हि.स.)। अखनूर क्षेत्र में हाल ही में हुई भारी बारिश के चलते हुए नुकसान का जायजा लेने और विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा के लिए विधायक मोहन लाल ने एक व्यापक दौरा किया। उनके साथ जल शक्ति, लोक निर्माण, विद्युत, सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे। जिया पोता, गीता कॉलोनी (कामेश्वर मंदिर के पास), बस स्टैंड और अन्य प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण करते हुए विधायक ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि नगर क्षेत्र में सड़कों के चौड़ीकरण का कार्य एक सप्ताह के भीतर शुरू किया जाए और मुख्य नालों की सफाई अविलंब कराई जाए ताकि जलभराव की समस्या से राहत मिल सके।
उन्होंने नगरपालिका कार्यों के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार करने को कहा और कुछ प्रमुख परियोजनाओं को प्राथमिकता से शुरू करने के निर्देश दिए, जिनमें झूला पुल निर्माण, अस्थि विसर्जन घाट, ऐतिहासिक तालाबों का सौंदर्यीकरण, और गुरहा ब्राह्मणा से गुड़ा पत्तन तक कांक्रीट पुल शामिल हैं। साथ ही अमृत योजना के तहत डाली गई पाइपलाइन से प्रभावित सड़कों और गलियों की मरम्मत का कार्य तेजी से पूरा करने के निर्देश भी दिए।
विधायक ने जिया पोता घाट के आंशिक ढहाव पर गंभीर चिंता जताई, जिसे करोड़ों रुपये की लागत से बनाया गया था। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि पीडब्ल्यूडी इलेक्ट्रिक विंग द्वारा लंबे समय तक चलाए गए ड्रेनेज कार्य के चलते जलभराव हुआ, जिससे नींव कमजोर हुई और घाट को नुकसान पहुंचा। इस पर विधायक मोहन लाल ने तहसीलदार अखनूर को तत्काल जांच के आदेश दिए और कहा कि दोषी पाए जाने वाले किसी भी अधिकारी या ठेकेदार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा, जनता का पैसा लापरवाही की भेंट नहीं चढ़ सकता। जवाबदेही तय की जाएगी, यह कोई विकल्प नहीं बल्कि अनिवार्यता है।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा