Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
लखनऊ, 03 जुलाई (हि.स.)। आलमबाग थाना इलाके में बुधवार की देर रात को दामाद ने गला रेतकर ससुर और सास की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस उपायुक्त मध्य आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि आलमबाग थाना के गढ़ी किनौरा के पास रहने वाले अंतराम (75) और उनकी पत्नी आशा देवी (73) की उनके दामाद जगदीप ने चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।
पूछताछ में पता चला है कि जगदीप का अपनी पत्नी पूनम का आपसी विवाद चल रहा था। इससे नाराज होकर पूनम अप्रैल माह से मायके में रह रही थी।
बुधवार शाम को युवक अपनी पत्नी को लेने ससुराल आया था, जहां दोनों में झगड़ा हो गया। बीच बचाव को पहुंचे सास-सुसर की दामाद ने चाकू मारकर हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपित भागने लगा तो लोगों ने उसे दौड़कर पकड़ लिया। उसकी पिटाई करके पुलिस को सौंप दिया है।
डीसीपी ने बताया कि पत्नी से विवाद के बाद युवक ने अपने सास और ससुर की चाकू से वार कर मौत के घाट उतार दिया है। पुलिस आरोपित को गिरफ्तार कर आगे कार्रवाई कर रही है।
-------------------
हिन्दुस्थान समाचार / दीपक