Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
श्रीनगर, 03 जुलाई हि.स.। कश्मीर जोन पुलिस ने पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर) कश्मीर में एक क्षेत्रीय-स्तरीय शिकायत प्रकोष्ठ स्थापित किया है।
इस प्रकोष्ठ का उद्देश्य घाटी में आतंकवाद से प्रभावित परिवारों की शिकायतों को संस्थागत सहायता प्रदान करके दूर करना है।
सोमवार से शनिवार, सुबह 10ः00 बजे से शाम 6ः00 बजे तक संचालित होने वाला यह प्रकोष्ठ आतंकवाद के पीड़ितों के परिवारों को अपनी शिकायतें साझा करने के लिए एक समर्पित चैनल प्रदान करता है।.............
अमरनाथ यात्रा केवल एक धार्मिक यात्रा नहीं है बल्कि सामाजिक और सांस्कृतिक महत्व को दर्शाती है- मंडलायुक्त कश्मीर
बालटाल, 03 जुलाई हि.स.। मंडलायुक्त कश्मीर, विजय कुमार बिधूड़ी ने बुधवार को बालटाल आधार शिविर से पवित्र अमरनाथ गुफा के लिए तीर्थयात्रियों के पहले जत्थे को हरी झंडी दिखाई जिसके साथ ही इस वर्ष की यात्रा की आधिकारिक शुरुआत हो गई।
इस अवसर पर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी सचिव शाहिद इकबाल चौधरी जो बालटाल अक्ष के नोडल अधिकारी भी हैं गंदरबल के उपायुक्त जतिन किशोर, गंदरबल के एसएसपी खलील पोसवाल और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।
कार्यक्रम में बोलते हुए मंडलायुक्त कश्मीर ने इस बात पर जोर दिया कि अमरनाथ यात्रा केवल एक धार्मिक यात्रा नहीं है बल्कि लोगों की यात्रा है जो इसके व्यापक सामाजिक और सांस्कृतिक महत्व को दर्शाती है। उन्होंने तीर्थयात्रियों की सुरक्षा और आराम सुनिश्चित करने के लिए गंदरबल प्रशासन द्वारा किए गए व्यापक प्रबंधों पर प्रकाश डाला जिसमें बढ़ी हुई चिकित्सा सुविधाएँ, स्वच्छता सेवाएँ और सुरक्षा उपाय शामिल हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता