Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रांची, 3 जुलाई (हि.स.)। झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) रांची जिला समिति ने भोगनाडीह में हूल दिवस के अवसर पर हुई घटना और भाजपा की आदिवासी-विरोधी नीतियों के खिलाफ फिरायालाल चौक स्थित अल्बर्ट एक्का चौक पर भाजपा का पुतला दहन किया। कार्यक्रम का नेतृत्व जिला संयोजक प्रमुख मुस्ताक आलम ने किया।
इस अवसर पर मुस्ताक आलम ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा झारखंड को अस्थिर करने की साजिश रच रही है। भोगनाडीह में साड़ी, पैसा और हथियार बांटकर जनता को उकसाया गया ताकि संथाल परगना को मणिपुर जैसा बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि यह विरोध झारखंड के 24 जिलों में हो रहा है और केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर आयोजित है।
मौके पर कई अन्य झामुमो नेताओं ने कहा कि वे झारखंड में शांति और सामाजिक समरसता के पक्षधर हैं। किसी भी तरह की सांप्रदायिक या विघटनकारी साजिश को सफल नहीं होने देंगे।
पुतला दहन कार्यक्रम में पवन जेडिया, अश्विनी शर्मा, डॉ हेमलाल मेहता, बीरू तिर्की, धर्मेंद्र सिंह, अंतू तिर्की, जनक नायक, कलाम आजाद, आदिल इमाम, संजय राय, रमेश साहू, फरीद खान, आफताब आलम, जीत गुप्ता, महावीर विश्वकर्मा, अरुण वर्मा, लालजी रमण, मृत्युंजय सिंह, आशुतोष वर्मा, मो निजाम, सुनील साहू, सुजीत कुजूर, शिवनंदन मिश्रा, सुजीत उपाध्याय, परवेज आलम गुड्डू, बबलू राम, अजीत नायक सहित बड़ी संख्या में पार्टी नेता, पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar