Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 3 जुलाई (हि.स.)।नॉर्थम्प्टन में बुधवार को खेले गए तीसरे युवा वनडे मुकाबले में वैभव सूर्यवंशी की धमाकेदार बल्लेबाज़ी ने भारत अंडर-19 टीम को इंग्लैंड अंडर-19 पर चार विकेट से जीत दिलाई। यह मुकाबला बारिश के कारण 40 ओवर प्रति पारी का कर दिया गया था।
14 वर्षीय सूर्यवंशी ने 31 गेंदों में 86 रनों की विस्फोटक पारी खेली और भारत की 269 रन के लक्ष्य की ओर तेज़ी से नींव रखी। उन्होंने सिर्फ 20 गेंदों में अर्धशतक जड़ते हुए भारत के लिए अंडर-19 वनडे में दूसरा सबसे तेज अर्धशतक लगाया। इससे पहले तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड ऋषभ पंत के नाम है, जिन्होंने 2016 में नेपाल के खिलाफ 18 गेंदों में फिफ्टी बनाई थी।
सूर्यवंशी के बाद, निचले क्रम के बल्लेबाज़ कनीष्क चौहान और आरएस अम्बरीश ने सातवें विकेट के लिए 75 रन की साझेदारी की, जिसने भारत को लक्ष्य तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई और भारत ने मैच में जीत दर्ज की।
इससे पहले, इंग्लैंड की पारी को बीजे डॉकिन्स और कप्तान थॉमस रेव की अर्धशतकीय पारियों ने मज़बूती दी। भारत की ओर से गेंदबाज़ी में कनीष्क चौहान सबसे सफल रहे, जिन्होंने तीन विकेट झटके।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे